मोतीसरा@डीपी न्यूज मीडिया। क्षेत्र में कल हुई बूंदाबूंदी बारिश से मौसम अचानक बदल गया। शीत लहर चलने से फिर से ठंड का असर होने लगा। जिससे लोगों में ठंड सहित दिनचर्या में भी बदलाव नजर आया। लोग घरों और नुक्कड़ पर अलाव(आग) जलाते नजर आ रहे। अल सुबह से धुंध का असर भी दिखाई दिया।
