मुख्यमंत्री  भजनलाल शर्मा का बालोतरा दौरा,श्रमिकों के साथ मुख्यमंत्री ने खिंचवाई फोटो

DP NEWS MEDIA
एचपीसीएल राजस्थान रिफाइनरी राज्य के विकास के लिए महत्वपूर्ण

परियोजना की यूनिट्स को जल्द पूरा करें
-मुख्यमंत्री  भजनलाल शर्मा

मुख्यमंत्री को अपने बीच पाकर रिफाइनरी कार्मिकों में दिखा उत्साह
– 

बालोतरा/जयपुर। मुख्यमंत्री  भजनलाल शर्मा शुक्रवार को बालोतरा जिले के दौरे पर रहे जहां उन्होंने पचपदरा में एचपीसीएल राजस्थान रिफाइनरी का निरीक्षण कर समीक्षा बैठक ली। सर्वप्रथम, उन्होंने जनप्रतिनिधियों, राज्य सरकार एवं रिफाइनरी के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बस में बैठ कर रिफाइनरी में विकास कार्यों का सघन निरीक्षण किया। श्री शर्मा ने रिफाइनरी परिसर में ही हाईटेंशन मोटर के जरिए कम्प्रेस्ड एयर नाइट्रोजन प्लांट का उद्घाटन भी किया।

शर्मा ने एचपीसीएल राजस्थान रिफाइनरी में निर्माण कार्यों की प्रगति की समीक्षा करते हुए कहा कि इस परियोजना का निर्माण केवल पश्चिमी राजस्थान ही नहीं बल्कि पूरे राज्य के विकास के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि परियोजना के समीप सांभरा ग्राम में एच.आर.आर.एल. द्वारा ईएससी फंड के माध्यम से बनाए जा रहे स्कूल एवं अस्पताल को शीघ्र शुरू किया जाए, जिससे स्थानीय लोगों को लाभ मिल सके। उन्होंने रीको द्वारा रिफाइनरी के समीप बोरावास-कलावा औद्योगिक क्षेत्र में राजस्थान पेट्रो जोन के विकास कार्यों की समीक्षा भी की।

ड्यूल फीड क्रेकर यूनिट का अवलोकन
मुख्यमंत्री ने रिफाइनरी परिसर में ड्यूल फीड क्रेकर यूनिट का अवलोकन किया। अधिकारियों ने उन्हें बताया कि इस यूनिट के निर्माण में बुर्ज खलीफा से भी अधिक कंक्रीट का उपयोग किया गया है। यह रिफाइनरी का सबसे बड़ा प्लांट भी है, जहां एक तिहाई श्रमिक (लगभग 9 हजार) काम करते हैं। उन्होंने कोक डोम और ट्रीटिंग यूनिट का सघन निरीक्षण किया एवं कार्यप्रणाली और तकनीक की विस्तृत जानकारी ली। इस दौरान श्री शर्मा ने श्रमिकों के साथ बातचीत भी की।

मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए कि परियोजना की लंबित यूनिट्स का निर्माण कार्य पूरा करें ताकि उत्पादन प्रारंभ हो सके एवं पेट्रोलियम उत्पादों की बिक्री हो और राज्य को अधिकाधिक राजस्व प्राप्त हो सके। साथ ही, उन्होंने परियोजना के निर्माण कार्यों में स्थानीय लोगों को अधिक से अधिक रोजगार उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। उन्होंने जिला पुलिस अधिकारियों को निर्देशित किया कि रिफाइनरी और आस-पास के क्षेत्र में कानून व्यवस्था को बनाए रखने के लिए प्रभावी कार्यवाही करें। उन्होंने एच.आर.आर.एल. के प्रतिनिधियों को निर्देश दिए कि रिफाइनरी परिसर में ग्रीन बेल्ट विकसित की जाए।

पेट्रो जोन के विकास के लिए निरंतर कंपनियों से संपर्क जरूरी
मुख्यमंत्री ने कहा कि रिफाइनरी के आस-पास के क्षेत्र में पेट्रो जोन का विकास किया जाना है। उन्होंने अधिकारियों को पेट्रो जोन के क्षेत्र से जुड़ी कंपनियों से भी निरंतर संपर्क स्थापित करने के निर्देश दिए। उन्होंने रिफाइनरी कार्यों में देरी करने वाली संबंधित फर्मों व ठेकेदारों के विरूद्ध कार्यवाही करने के निर्देश प्रदान किए।

रिफाइनरी परियोजना के लिए विशेषाधिकारी करें नियुक्त
साथ ही, उन्होंने उद्योग एवं वाणिज्य विभाग को एक विशेषाधिकारी नियुक्त करने के निर्देश दिए जोकि 15 दिन में रिफाइनरी परियोजना के प्रगतिरत कार्यों की समीक्षा करते हुए रिपोर्ट बनाए।

बालोतरा जिले के समग्र विकास की बनाएं योजना
श्री शर्मा ने जिला कलक्टर को बालोतरा जिले के समग्र विकास की योजना बनाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि आवश्यकता के अनुरूप जिले की मूलभूत आवश्यकताएं पानी, सड़क, बिजली, शिक्षा और चिकित्सा आदि के क्षेत्र में कार्ययोजना बनाकर आमजन को सहूलियत प्रदान करें। उन्होंने सड़क तंत्र को मजबूत बनाने के निर्देश दिए।

मुख्यमंत्री ने रिफाइनरी के मॉडल का अवलोकन भी किया। इससे पहले मुख्यमंत्री ने रिफाइनरी परिसर में पौधारोपण कर हरियालो राजस्थान में जन सहभागिता बढ़ाने का संदेश दिया।

इस अवसर पर पशुपालन एवं डेयरी मंत्री  जोराराम कुमावत, उद्योग एवं वाणिज्य राज्यमंत्री  के.के. विश्नोई, राज्यसभा सांसद  राजेन्द्र गहलोत, विधायक सिवाना हमीर सिंह भायल,  आदुराम मेघवाल,  प्रियंका चौधरी,  अरूण चौधरी, मुख्य सचिव  सुधांश पंत, अतिरिक्त मुख्य सचिव (मुख्यमंत्री कार्यालय)  शिखर अग्रवाल, प्रमुख शासन सचिव उद्योग एवं वाणिज्य  अजिताभ शर्मा, प्रमुख शासन सचिव खान एवं पैट्रोलियम  टी. रविकांत, रीको प्रबन्ध निदेशक इन्द्रजीत सिंह, एच.आर.आर.एल. के निदेशक  एस. भारतन, सीईओ  कमलाकर आर विखर सहित वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।

DP NEWS MEDIA

DP NEWS :सच खबरें का... डीपी न्यूज मीडिया (ऑनलाइन समाचार) हम अपराध, दुर्घटना, शिक्षा, संस्कृति और विरासत की खबरें प्रदान करते हैं। हमारे पास समाचार पोर्टल एक मंच है, जो मुख्य रूप से वेब-आधारित है, जो चयनित प्रामाणिक स्रोतों से तथ्य एकत्र करता है। यह विशिष्ट व्यक्तियों को लक्षित करता है और उनके दृष्टिकोण में सहायता के लिए विश्वसनीय और वैध जानकारी प्रदान करके आमजन और सरकार का ध्यान आकर्षित करते है। सच पहलुओं को बताना ही हमारा परम कर्तव्य है।

https://dpnewsmedia.in

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!