जिला कलक्टर सुशील कुमार यादव ने तैयारियों की समीक्षा कर दिये निर्देश
बालोतरा। माननीय मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के 10 जनवरी को प्रस्तावित दौरे को लेकर पुर्व तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है।
इसी क्रम में बुधवार को रिफाइनरी मीटिंग हॉल में जिला कलक्टर सुशील कुमार यादव की अध्यक्षता में पूर्व तैयारियों की समीक्षा बैठक आयोजित की गई।
इस बैठक में मुख्य कार्यकारी अधिकारी सिद्धार्थ पलनीचामी, पुलिस अधीक्षक कुन्दन कंवरिया, अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी भुवनेश्वर सिंह चौहान, अतिरिक्त जिला कलक्टर अशोक कुमार, समस्त उपखण्ड अधिकारी, जिला स्तरीय अधिकारी, प्रशासनिक अधिकारी एवं कर्मचारियों समेत रिफाइनरी के प्रतिनिधी उपस्थित रहे।
जिला कलक्टर सुशील कुमार यादव ने बताया कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के 10 जनवरी को एक दिवसीय यात्रा पर जिले के दौरे पर रहेगें। इस दौरान वे रिफाइनरी का भ्रमण कर रिफाइनरी विकास कार्यों की समीक्षा बैठक करेगें। उन्होने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की प्रस्तावित यात्रा की पूर्व तैयारियों की समीक्षा कर पुख्ता व्यवस्थाओ के निर्देश दिए। उन्होने मुख्यमंत्री की प्रस्तावित यात्रा के मदेनजर सभी विभागों को आपस में बेहतर समन्वय बनाते हुए मुस्तैदी से कार्य करने की हिदायत दी।
जिला कलक्टर ने रिफाइनरी अधिकारियों को मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के रिफाइनरी भ्रमण के दौरान पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने के साथ ही रिफाइनरी की जानकारी उपलब्ध करवाने के लिए प्रशिक्षित अधिकारी नियुक्त करने के निर्देश दिये। उन्होने चिकित्सा विभाग को मेडिकल टीम के साथ एम्बुलेन्स व्यवस्था सुनिश्चित करने के साथ नगर परिषद को अग्निश्मन वाहन व्यवस्था करने के निर्देश दियें। उन्होने कहा कि अधिकारी अपने उत्तरदायित्व का निर्वहन करें, किसी प्रकार की कोई कोताही ना बरते।

