DP NEWS MEDIA
कृपया हेलमेट लगाएं, आपके पीछे आपका परिवार इंतजार कर रहा है
बालोतरा। सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत जिला परिवहन एवं पुलिस विभाग द्वारा सोमवार को समदड़ी में वाहन चालकों यातायात नियमों की जानकारी प्रदान की गई।
जिला परिवहन अधिकारी मीनाक्षी कैथरीन ने बताया कि परिवहन विभाग से परिवहन निरीक्षक सुनील इनकीया द्वारा वाहन चालकों को यातायात नियमों की जानकारी देते हुए समझाया गया कि कृपया हेलमेट लगाएं, आपके पीछे आपका परिवार इंतजार कर रहा है। बिना हेलमेट पहने दो पहिया वाहन चालकों को तथा सीट बेल्ट न लगाने वाले चार पहिया वाहन चालकों को रोककर उनसे आग्रह किया गया कि वह यातायात नियमों की पालना करें और अपने परिवार को सुरक्षा प्रदान करें। आपके पीछे आपका पूरा परिवार आपका इंतजार कर रहा है। इसलिए दोपहिया वाहन चलाते समय सदैव हेलमेट का प्रयोग करें और चार पहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट का उपयोग करें।
समदड़ी क्षेत्र में नियम विरूद्ध चलने वाले वाहन चालकों से समझाइश कर कृष्ण सेवा संस्थान द्वारा वाहनों पर यातायात एवं सड़क सुरक्षा के स्टीगर लगाये गये।
इस दौरान टेम्पो, टैक्सी, बस यूनियन सदस्य एवं आमजन उपस्थित रहें।

