समदड़ी। मुख्य खंड शिक्षा अधिकारी दीपाराम चौधरी ने शुक्रवार को राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय पाबूपुरा का औचक निरीक्षण किया। संस्था प्रधान भोमाराम गोयल ने बताया की शिक्षा अधिकारी चौधरी ने कक्षाओं में विद्यार्थियों के स्तर की जांच करते हुए संख्या ज्ञान, भाषा ज्ञान एवं सामान्य जानकारी से संबंधित प्रश्न पूछे। मध्याह्न भोजन की गुणवत्ता की जांच करते हुए स्वच्छता को भी देखा । अधिकारी ने शाला संचालन व शिक्षक कार्य संबंधी दिशा निर्देश प्रदान किये। अंत में शाला स्टाफ के साथ आम के पौधे का पौधारोपण करते हुए शाला परिसर में लगाए सभी 154 पौधों को वृक्ष होने तक स्टाफ को देखभाल करने की नसीहत देते हुए पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया । विद्यालय कार्मिकों एवं समस्त गतिविधियों के संबंध में सराहना की। संस्था प्रधान भोमाराम गोयल सहित कमल किशोर, चैन सिंह, चिमनाराम बंजारा, कपूराराम, ममता चोटिया, विमलेश मीणा, कमला लांबा , नम्रता चारण एवम् जयमाला वैष्णव मौजूद रही।

