DP NEWS MEDIA
जल जीवन मिशन को गति प्रदान कर दें आमजन को राहत – जिला कलक्टर
बालोतरा। जिला जल एवं स्वच्छता समिति की बैठक जिला कलक्टर श्री सुशील कुमार यादव की अध्यक्षता में शुक्रवार को जिला कलक्टर सभागार में संपन्न हुई।
इस दौरान बैठक में बालोतरा जिले की पेयजल व्यवस्था की समीक्षा की गई।
जिले की नई जल परियोजनाओं की समीक्षा करते हुए जिला कलक्टर श्री सुशील कुमार यादव ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि पोकरण फलसूंड परियोजना से वंचित सभी नागरिकों को शीघ्र से शीघ्र जल उपलब्ध करवाना सुनिश्चित किया जाए। साथ ही खारे जल की आपूर्ति बंद की जाए।
बैठक में जल जीवन मिशन के लक्ष्यों व प्रगति की समीक्षा की गई। विभागीय अधिकारियों ने जिला कलक्टर को जल जीवन मिशन के क्रियान्वयन में आ रही कठिनाइयों के बारे में भी अवगत कराया। जिला कलक्टर ने धीमी गति से चल रही परियोजनाओं के कार्य में गति लाने, आमजन को जल जीवन मिशन का लाभ पहुंचाने और समय से क्षतिग्रस्त सड़क की मरम्मत करने के निर्देश दिए।
बैठक में जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अधीक्षण अभियंता मनु शर्मा, गजानंद प्रजापत, गौतम रियाड समेत सहायक अभियंता एवं अन्य एजेंसियों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।
