DP NEWS MEDIA
बंद के दौरान शांतिपूर्ण तरीके से अपना पक्ष प्रस्तुत करें- जिला कलक्टर
बालोतरा। 21 अगस्त को भारत बंद आह्वान को लेकर जिला कलक्टर सुशील कुमार यादव की अध्यक्षता में जिला कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक का आयोजन किया गया।
जिला कलक्टर सुशील कुमार यादव ने वी.सी. के माध्यम से समस्त अधिकारी एवं कर्मचारियों को मुख्यालय पर उपस्थित रहने एवं सोशल मीडिया की गतिविधियों पर लगातार नजर रखते हुए भ्रामक तथ्यों, अफवाह के संज्ञान में आने पर क्षेत्र के संबंधित उपखण्ड अधिकारी को तत्काल अवगत करवाने के निर्देश दिये। उन्होने कहा कि जिले में किसी प्रकार की अप्रिय घटना घटित होने पर तत्काल जिला कार्यालय सुचित करें। विकास अधिकारी संबंधित उपखण्ड अधिकारी एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के नियमित संपर्क में रहते हुए सांमजस्य के साथ कार्य करें।
इसी क्रम में जिला कलक्टर सुशील कुमार यादव ने रैली आयोजक एवं व्यापार मंडल के प्रतिनिधियों के साथ बैठक कर प्रस्तावित भारत बंद के आह्वान के संबंध में शांतिपूर्ण तरीके से अपना पक्ष रखने के लिए अपील की गई। उन्होने कहा कि रैली को शान्तिपुर्ण एवं निर्धारित रूटचार्ट के अनुसार संचालित करें। आवश्यक सेवाओं को बंद से दूर रखा जायें ताकि आमजन को कम से कम असुविधा हो।
पुलिस अधीक्षक कुंदन कंवरिया ने कहा कि बंद के दौरान जिले में शांति एवं सौहार्द का वातावरण बना रहे। किसी प्रकार की अप्रिय घटना के घटित होने पर तुरंत प्रशासन को अवगत करावें। सोशल मीडिया पर भ्रामक खबरों का प्रचार प्रसार नही करें। रैली के दौरान जिले में यातायात व्यवस्था को सुगम बनाये रखें ताकि आमजन को परेशानी ना हो।
वहीं बैठक में आयोजक, विभिन्न संगठनों के पदाधिकारियों एवं व्यापारियों ने अपनी बात रखी तथा पदाधिकारियों ने शांतिपूर्ण तरीके से अपना पक्ष प्रस्तुत करने के लिए आश्वासन दिया गया।
बैठक के दौरान अतिरिक्त जिला कलक्टर नानूराम सैनी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक धमेन्द्र यादव, अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी भुवनेश्वर सिंह चौहान, उपखण्ड अधिकारी राजेश कुमार समेत सभी अधिकारी उपस्थित रहे।

