DP NEWS MEDIA

समदड़ी। सिलोर ग्राम पंचायत के पाबूपुरा ग्राम की राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय की तीन छात्राओं का राज्य स्तर पर चयन हुआ। संस्था प्रधान भोमाराम गोयल ने बताया कि राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय करमावास में आयोजित 68वीं जिला स्तरीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता 2024-25 में स्थानीय विद्यालय की कविता, भावना एवं सरिता का 19 वर्ष छात्रा वर्ग में राज्य स्तर पर चयन होने पर समस्त विद्यालय परिवार ने खुशी जाहिर करते हुए बधाई व शुभकामनाएं दी ।दल प्रभारी जयमाला वैष्णव एवं शारीरिक शिक्षक कपूराराम के कुशल मार्गदर्शन में छात्राओं ने तैयारी की तथा अब राज्य स्तर पर श्री जयराम गीता देवी बेनीवाल राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय पांचला सिद्ध नागौर में कुशल प्रदर्शन करते हुए राष्ट्रीय स्तर पर चयन के प्रयास करेगी। राज्य स्तर पर चयन होने पर विद्यालय परिवार द्वारा सभी खिलाड़ियों को माला पहनाकर बहुमान किया गया। इस बहुमान कार्यक्रम में संस्था प्रधान भोमा राम गोयल, चिमना राम बंजारा, कमल किशोर , कपूरा राम,चैन सिंह, ममता चोटिया, विमलेश मीणा ,कमला ,जयमाला वैष्णव एवं नम्रता चारण उपस्थित रहे। स्थनीय विद्यालय संस्था प्रधान भोमाराम गोयल की लगातार खेल में विद्यार्थियों को संबल प्रदान करने से काफी खिलाड़ी विविध खेल जैसे – वॉलीबॉल, बॉक्सिंग, भारोत्तोलन,शतरंज कबड्डी तथा एथलेटिक्स में भाग लेकर विद्यालय का नाम रोशन किया है खेल के प्रति रुचि जागृत होने से विद्यार्थियों का शारीरिक और मानसिक विकास होता है। मंच संचालन कमल किशोर ने किया।