प्रवीण सिसोदिया
समदड़ी क्षेत्र समस्त आदिवासी समाज के समाजसेवी एवं पदाधिकारी ने आज भील समाज ब्लॉक अध्यक्ष धूडाराम भील करमावास के नेतृत्व में राजस्थान के शिक्षा मंत्री मदन दिलावर के आदिवासियों के खिलाफ दिए गए बयान को लेकर राष्टृपति और मुख्यमंत्री के नाम तहसीलदार को ज्ञापन सौंप कर मदन दिलावर को आदिवासी समाज से माफी मांगने एवं अपने पद से इस्तीफा देने की मांग की है । ज्ञात है कि कुछ दिन पूर्व बांसवाड़ा सांसद राजकुमार रोत को राजस्थान के शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने आदिवासी समाज को हिंदू धर्म को नहीं मानने को लेकर बयानबाजी की थी जिसमें उन्होंने आदिवासियों को कहा था कि अगर वह हिंदू नहीं है तो उनका डीएनए टेस्ट करवाना होगा जिससे पता चलेगा किस बाप की औलाद है इस प्रकार के बयान से समस्त आदिवासी समाज में राजस्थान सरकार की शिक्षा मंत्री के खिलाफ रोष व्याप्त है, इसी को लेकर मंगलवार को भील समाज ब्लॉक समदड़ी के अध्यक्ष धूडाराम भील करमावास के नेतृत्व में मुख्यमंत्री के नाम समदड़ी तहसीलदार को ज्ञापन सोपा गया। इस मौके पर भील विकास समिति अध्यक्ष देवाराम सिलोर, पूर्व अध्यक्ष घेवर राम रानीदेशीपुरा , हरीश कोटडी, आसुराम अम्बो का बाडा, सहित समाज के समस्त पदाधिकारी,युवा कार्यकर्ता उपस्थित थे।
