सुरेश कुमार बारूपाल
सिवाना।कस्बे के मेला मैदान में मंगलवार को आदिवासी भील समुदाय ब्लॉक सिवाना में बैठक आयोजित कर राजस्थान शिक्षा मंत्री दिलावर के बयान की निंदा की, भारतीय ट्राइबल टाइगर सेवा के ब्लॉक अध्यक्ष संपत भील हिंगलाज के नेतृत्व में पदाधिकारी सदस्यों ने उपखंड अधिकारी को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा बताया कि कुछ दिन पहले शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने आदिवासी समुदाय के खिलाफ बयान दिया की डीएनए टेस्ट की बात की थी। इससे आदिवासी समाज में अधिक आक्रोश है मंत्री सार्वजनिक रूप से माफी मांगे और इस्तीफा दे, राज्य व राष्ट्रीय स्तर पर समुदाय की ओर से धरना प्रदर्शन कर आंदोलन किया जाएगा। इस अवसर परपूर्व रेंजर लालचंद राणावत मोकलसर रमेश कुमार सिवाना नवाराम खाखलाई गौतम कुंडल ठाकराराम खाखलाई फुलाराम थापन भवर थापन भील समुदाय के ग्रामीण आदि मौजूद थे
