डीपी न्यूज मीडिया (रिपोर्टर बाबूराम)
धोरीमन्ना.राज्य सरकार के मंत्री केके विश्नोई ने की जन सुनवाई इस दौरान उपखंड अधिकारी धीरेंद्र सोनी तहसीलदार किरण सिंघारिया , सहित उपखंड स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे । धोरीमना के आसपास, क्षेत्रों से ग्रामीण इलाकों से लोग सड़क मार्ग, पानी, बिजली की समस्या को लेकर आए विश्नोई ने हाथों हाथ निवारण करने का दिया निर्देश। इस दौरान धोरीमना से जय किशन भादू मंडल अध्यक्ष , भाजपा धोरीमना, अनिल सेठिया, भाजपा मंडल महामंत्री ,मनीष पुंगलिया व्यापार प्रकोष्ठ अध्यक्ष ,ललित संकलेचा पूर्व कोषाध्यक्ष बीजेपी ,द्वारा धोरीमना धूंधलपुरी मंदिर पहाड़ ,तक जाने के लिए सड़क मार्ग का ज्ञापन दिया गया व धोरीमन्ना कस्बे में पाइप लाइन बिछाने का ज्ञापन भी दिया के के बिश्नोई ने तुरंत ही समाधान करने का दिया आश्वासन ।और उन्होंने विश्वास दिया जल्दी से जल्दी रोड बनाई जाएगी और पानी भी पहुंच जाएगा । इस जन सुनवाई में धोरीमन्ना भारतीय जनता पार्टी मंडल के कार्य कर्ताओं, धोरीमन्ना कस्बे वासियों व ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों ने केके बिश्नोई को समस्या बताई उन्होंने मौके पर निस्तारण करवाया, इस दौरान धोरीमन्ना ग्राम पंचायत उपसरपंच प्रतिनिधी चनणाराम नामा ने धोरीमन्ना कस्बे में मुख्य चौराहे पर अतिक्रमण हटाने की मांग रखी व मुख्य चौराहे पर सार्वजनिक शौचालय बनाने की मांग की गई जिसका मंत्री की तरफ से हर समस्या का समाधान करने का आश्वासन दिया गया । यह जानकारी धनराज शर्मा ने संवाददाता को दी।
