32 भूखण्डों के आवंटन प्रक्रिया शुरू करने के दिए निर्देश
बालोतरा जिला कलक्टर सुशील कुमार यादव ने शनिवार को मण्डी प्रांगणों का निरीक्षण किया।
निरीक्षण दौरान जिला कलक्टर सुशील कुमार यादव ने मुख्य मण्डी प्रांगण में लंबित 32 भूखण्डों के आवंटन के संबंध में जानकारी प्राप्त की। तथा कृषि उपज मण्डी समिति बालोतरा के सचिव को आदेशित किया कि तत्काल प्रभाव से आवंटन प्रक्रिया पूर्ण की जाए।
इस संबंध में सचिव सुरेंद्र सिंह द्वारा बताया गया कि मण्डी कार्यालय में पदस्थापित पर्यवेक्षक ओमप्रकाश चौहान एवं ओमप्रकाश सुथार की सहायता से आवेदन पत्रों की जांच के लिए कमेटी गठित की गई। उन्होंने सभी व्यापारियों को सूचित करते हुए कहा कि जिन व्यापारियों के द्वारा टर्नओवर के आंकडे आवेदन पत्र में रिकार्ड अनुसार प्रस्तुत किए गए है, वे मण्डी कार्यालय में आकर 7 दिवस के भीतर सत्यापन करावे। अन्यथा मण्डी समिति द्वारा उचित निर्णय लेकर पात्रता की सूची का प्रकाशन कर दिया जाएगा।
