उपखंड अधिकारी ने निरीक्षण कर खाना एवं सफाई व्यवस्था परखी
बालोतरा@डीपी न्यूज। उपखंड अधिकारी दिनेश विश्नोई ने बुधवार को करमावास स्थित श्री अन्नपूर्णा रसोई का औचक निरीक्षण कर यहां खाने की गुणवत्ता एवं सफाई व्यवस्था परखी तथा संबंधित अधिकारियों को राज्य सरकार की इस जन कल्याणकारी योजना के प्रति किसी भी तरह की लापरवाही नहीं बरतने के निर्देश दिए।
उपखंड अधिकारी ने श्री अन्नपूर्णा रसोई का औचक निरीक्षण कर यहां उपस्थित आमजन से खाने की गुणवत्ता एवं उपलब्धता के बारे में जानकारी ली। उन्होंने श्री अन्नपूर्णा रसोई में सफाई व्यवस्था का निरीक्षण कर आवश्यक निर्देश दिए।
उपखंड अधिकारी दिनेश विश्नोई बुधवार को समदड़ी क्षेत्र के ओचक निरीक्षण के दौरान करमावास में संचालित श्री अन्नपूर्णा रसोई पहुंचे। निरीक्षण दौरान उन्होंने साफ सफाई, वॉस बेसिन, कम्प्यूटर टोकन तथा भोजन मेन्यू का जायजा लिया साथ ही संबंधित अधिकारियों को व्यवस्थाओं में आवश्यक सुधार करने के निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने श्री अन्नपूर्णा रसोई में भोजन कर गुणवत्ता की जांच की।
-0-
