रिपोर्टर : बाबूराम केनावत
धोरीमन्ना@डीपी न्यूज. स्थानीय विद्या भारती आदर्श विद्या मंदिर उच्च माध्यमिक विद्यालय धोरीमना में आज शिशु मंदिर मेले का आयोजन किया गया जिसमें कार्यक्रम की शुरुआत तेज सिंह चौहान ,के द्वारा मां सरस्वती के समक्ष दीपक प्रज्वलित कर की गई। इस मेले में कई तरह की व्यवस्थाएं-विज्ञान प्रयोगशाला ,चिड़ियाघर, आदर्श घर, आदर्श कार्यशाला, प्रदर्शनी, रंगमंच, वस्तु संग्रहालय, चित्र पुस्तकालय, तरण ताल विज्ञान प्रयोगशाला आदि कई तरह की दृश्य देवी देवताओं के दर्शन विज्ञान के प्रयोग और क्रियाकलाप प्रस्तुत किए गए। इस अवसर पर जय किशन भादू ,भीखाराम प्रजापति ,राजेंद्र प्रसाद मालू, अमृतलाल राज पुरोहित, बालाराम राजपुरोहित , राणाराम पुरोहित, चूनाराम विश्नोई, इस मेले में लगभग 800 अभिभावक व गांव के ग्रामीण लोग मेला देखने के लिए आए गई और प्रदर्शनियों का आदर्श घर प्रथम स्थान पर द्वितीय स्थान पर कार्यशाला और तृतीय स्थान विज्ञान प्रयोग की व्यवस्था रही हैं , पुरस्कार भी प्रदान किया गया,और रूप सजा प्रतियोगिता में प्रथम, स्थान पर दीक्षा, द्वितीय स्थान पर संगीता व तृतीय स्थान नायरा रही।
इस कार्यक्रम में रूप सजा प्रतियोगिता रखी
