डीपी न्यूज मीडिया
उपखंड क्षेत्र के मोतीसरा में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में सोमवार को ‘उल्लास’-नवभारत साक्षरता कार्यक्रम के तहत एक दिवसीय ग्राम पंचायत स्तरीय प्रशिक्षण का आयोजन हुआ।
पीईईओ मांगीलाल राजपुरोहित ने बताया कि ग्राम पंचायत मोतीसरा के साक्षरता प्रभारी तगाराम ने एक दिवसीय प्रशिक्षण में उपस्थित 16 स्वयंसेवी शिक्षकों और 2 सर्वेयरो को नवभारत साक्षरता कार्यक्रम के तहत ग्राम पंचायत क्षेत्र के असाक्षरों को साक्षर करने की ट्रेनिंग दी। प्रशिक्षण में शामिल सभी प्रशिक्षणार्थियों ने निरक्षरों को साक्षर करने के गुर सीखे प्रशिक्षण में पधारे सभी संभागियों का साक्षरता प्रभारी तगाराम एवं पीईईओ मांगीलाल राजपुरोहित ने आभार जताया।

