मामली बात को लेकर 10 दिसम्बर को चाकू मार कर की थी विशनाराम की हत्या

बालोतरा/डीपी न्यूज मीडिया:बालोतरा के विशनाराम मेघवाल हत्याकांड का आरोपी दस्तयाब, गुजरात से बालोतरा पुलिस ने पकड़ा आरोपी को आरोपी वांटेड हिस्ट्रीशीटर हर्षदान को पुलिस ने पकड़ा, 10 दिसम्बर को चाकू मार कर की थी विशनाराम की हत्या, 55 दिनों से आरोपी चल रहा था फरार, एसपी हरी शंकर के निर्देशन में DST ने गुजरात से किया दस्तयाब।अभी भी परिजनों और समाज द्वारा धरने पर बैठे थे।