पंजीकरण प्रक्रिया का निरीक्षण कर दिए दिशा निर्देश
शत प्रतिशत किसानों का डिजिटल आईडी बना करें योजना से लाभान्वित- जिला कलक्टर
बालोतरा/डीपी न्यूज मीडिया। जिला कलक्टर श्री सुशील कुमार यादव ने गुरुवार को चाड़ो की ढाणी एवं भीमगोड़ा में आयोजित फार्मर रजिस्ट्री शिविरों का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने वहां मौजूद किसानों से संवाद कर उन्हें सरकारी योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ उठाने के लिए प्रेरित किया।
जिला कलक्टर यादव ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि शिविर में समुचित व्यवस्थाएं बनाए रखें ताकि इसका प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित किया जा सके। उन्होंने किसानों से अपने परिचित किसानों को शिविर के बारे में जानकारी देने की अपील करते हुए बताया कि किसान रजिस्ट्री, एग्रीस्टैक परियोजना के तहत कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय भारत सरकार की एक पहल है। कृषक विवरण, उसके द्वारा धारित कृषि भूमि का विवरण, प्रत्येक कृषि भूखण्ड के जीपीएस निर्देशांक, उस पर बोई गई फसलों का विवरण आदि को डिजिटल रूप में संकलित किया जाकर, प्रदेश के प्रत्येक किसान को ’आधार’ आधारित एक 11 अंकों की एक यूनिक आईडी (विशिष्ट किसान आईडी) आवंटित की जाएगी। जिससे किसान डिजिटल रूप से अपनी पहचान प्रमाणित कर सकेंगे।
उन्होंने बताया कि फार्मर रजिस्ट्री शिविरों में निर्धारित तिथियों को प्रातः 9:30 बजे से सायं 5:30 बजे तक अपना रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं। उन्होंने बताया कि शिविर में किसान आईडी तैयार करने के साथ साथ प्रधानमंत्री सूर्य घर योजना, मुख्यमंत्री आरोग्य आयुष्मान योजना, किसान क्रेडिट कार्ड, मंगला पशु बीमा योजना, पशु टीकाकरण, पशु चिकित्सा एवं उपचार सहित पशु पालन विभाग, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग, ग्रामीण सहित अन्य विभागों की योजनाओं से भी किसानों को लाभांवित किया जा रहा है।
इस दौरान उन्होंने फॉर्मर रजिस्ट्री पंजीकरण प्रक्रिया का निरीक्षण कर किसानों को योजनाओं से लाभान्वित करने के निर्देश दिए।
इससे पूर्व जिला कलक्टर सुशील कुमार यादव ने चाड़ो की ढाणी स्थित निर्माणाधीन कन्या महाविद्यालय का भी निरीक्षण किया। निरीक्षण दौरान उन्होंने अधिकारियों को निर्माण कार्य शीघ्र पूरा करवाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि कन्या महाविद्यालय के संचालन से स्थानीय बालिकाओं के लिए उच्च शिक्षा का मार्ग प्रशस्त होगा। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि महाविद्यालय निर्माण के दौरान गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जाए।
निरीक्षण के इसी क्रम में उन्होंने पायलाकला दुर्घटना स्थल का भी मुआयना किया। इस दौरान उन्होंने निर्देश दिए कि दुर्घटना के संभावित कारणों का पता करें, साथ ही ऐसी दुर्घटना दुबारा ना हो, समुचित व्यवस्थाएं करें।
इस दौरान जिला पुलिस अधीक्षक हरिशंकर, तहसीलदार ओम अमृत समेत प्रशासनिक अधिकारी एवं कर्मचारी साथ रहे।



फोटो : फार्मर रजिस्ट्री शिविरों का निरीक्षण कर आवश्यक निर्देश देते हुए जिला कलक्टर