अब कोई भी पात्र नहीं रहेगा वंचित, ऐप के जरिए होगा सर्वे
घर बैठे मोबाइल के माध्यम से हो सकेगा पंजीयन
बालोतरा/डीपी न्यूज मीडिया। जिले के ग्रामीण क्षेत्र में ऐसे परिवार जिनके पास कच्चा मकान है या आवासहीन व निर्धन परिवार को पक्का आवास देने के लिए मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा के निर्देशानुसार सरकार की ओर से आवास प्लस योजना के तहत ऐप जारी किया गया है। जिसके जरिए अब घर बैठे पात्र वंचित लाभार्थी योजना से जुड़कर स्वयं अपने एंड्राइड मोबाइल से सर्वे कर पंजीयन कर सकेगा।
अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी भुवनेश्नर सिंह चौहान ने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत पूर्व में आवास योजना से जुड़े लोगों को आवास योजना का लाभ मिलता आ रहा है। लेकिन ग्राम पंचायतों में ऐसे बहुत से परिवार है, जो आवासहीन है। कई वर्षों से किराये के मकान में रह रहे है या उनके पास कच्चा मकान है। कोई जर्जर कच्चे मकान में रह रहे तो कई निर्धन है। लेकिन उनका आवास योजना की सूची में नाम नहीं होने की स्थिति में वे लाभ से वंचित हो रहे है। इस समस्या का हल करते हुए केंद्र व राज्य सरकार के संयुक्त प्रयास से आवास प्लस योजना ऐप जारी किया गया। जिसका मुख्य उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्र में हर पात्र परिवार को पक्का आवास प्रदान करना है।
2018 में बनी थी वरीयता सूची:
प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत ग्राम पंचायत के माध्यम ऑफलाइन सर्वे कर ग्राम विकास अधिकारियों ने 2018 में वरीयता सूची तैयार कर आवास से वंचित परिवार के नाम जोड़े। जिनके आधार पर फरवरी 2025 तक वरीयता सूची के अनुसार सभी को आवास निर्माण का लाभ दिया जा रहा है।
पात्र परिवारों को नहीं मिल रहा था लाभ:
बालोतरा जिले में यदि किसी परिवार का कच्चा मकान बारिश या अन्य आपदा से जर्जर हो होकर गिर जाता है तो ऐसे हालात में प्रशासन व ग्राम पंचायत तथा सरकार भी उस परिवार को मदद नहीं कर पाती थी। कारण यह कि उसका नाम 2018 सर्वे के दौरान वरीयता सूची में नहीं है। लेकिन अब इस समस्या का भी हल हो जाएगा।
लाभार्थी स्वयं सर्वे कर जोड़ सकता अपना नाम:
प्रधानमंत्री आवास के तहत लाभार्थी को एक लाख 20 हजार की राशि लाभार्थी के खाते में अलग अलग तीन किश्त में मिलती है। महानरेगा मद से 90 दिन के पारिश्रमिक की राशि 23 हजार 940 रुपए, शौचालय निर्माण की 12 हजार रूपये राशि सहित कुल 1 लाख 55 हजार 940 रुपए का लाभार्थी को आवास निर्माण के लिए मिलता है। आवास पल्स योजना में सर्वे के माध्यम पात्र लाभार्थी का सर्वे अभियान की तर्ज पर चल रहा है। जिसमें लाभार्थी स्वयं एवं पंचायत के माध्यम से अपने नाम जुड़वा सकते हैं। जनवरी 2025 को आदेश जारी कर आवास प्लस योजना 2024 सर्वे की जानकारी देकर 31 मार्च तक पात्र लाभार्थी का सर्वे के माध्यम नाम जोड़ने के निर्देश दिए थे। जिसके तहत लाभार्थी अपने एंड्रॉइड मोबाइल से ऐप के माध्यम से आवेदन कर सकता है। एक एंड्रॉइड मोबाइल से एक आवेदन ही पंजीयन होगा। वहीं, इसके अलावा ग्राम विकास अधिकारी व कनिष्ठ सहायक के माध्यम से उनके मोबाइल पर आईडी मैपिंग करवाकर ऐप से एक से अधिक सर्वे वंचित की ओर से किए जा सकते हैं।
ग्राम पंचायत को देना होगा प्रमाण-पत्र:
ग्राम पंचायत को सरकार के निर्देश के अनुसार सर्वे के दौरान प्रमाण-पत्र जारी कर बताना होगा कि हमारे ग्राम पंचायत क्षेत्र में कोई भी पात्र आवासहीन परिवार सर्वे से वंचित नहीं है। सर्वे के दौरान कोई भी लाभार्थी आवास सर्वे से वंचित रहेगा तो संबंधित जिम्मेदार अधिकारी के खिलाफ विभागीय कार्रवाई अमल में लाने के सख्त निर्देश है। सर्वे के दौरान ऐप पर ही आवास के चार नक्शे भी जारी किए गए है। जिसमें से लाभार्थी को एक नक्शे का चयन करना होगा, ताकि वह अपने मनपसंद मकान का निर्माण कर सके।
