रामदान हुंडिया उच्च माध्यमिक विद्यालय में वार्षिक उत्सव एवं विदाई समारोह का हुआ आयोजन
प्रवीण सिसोदिया
मोकलसर/डीपी न्यूज मीडिया: कस्बे के रामदान हुंडिया उच्च विद्यालय में शुक्रवार को वार्षिक उत्सव और कक्षा बारहवीं का विदाई समारोह का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि अतिरिक्त मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी महेंद्रसिंह राठौड़, विशिष्ट अतिथि एसबीआई शाखा प्रबंधक डालूराम डोगियाल, वार्डपंच भवानी बामणिया, शिक्षाविद् अमराराम बारड, हेमंत सोनी,सेवानिवृत्त रेंजर लालचन्द राणावत, पूर्व उप सरपंच गोबरराम सुथार , देशराज गर्ग आयुष चिकित्सक, नरसाराम उप प्राचार्य मायलावास और कार्यक्रम की अध्यक्षता मोकलसर सरपंच घेवरचंद सैन द्वारा की गई। कार्यक्रम का आगाज अतिथियों द्वारा मां सरस्वती की तस्वीर के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया।कार्यक्रम में विद्यालय की बालिकाओं द्वारा सभी अतिथियों के स्वागत में स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम में जूनियर विद्यार्थियों ने कक्षा बारहवीं छात्रों के तिलक लगाकर एवं मोली बांधकर और माला पहनाकर विदाई दी। कार्यक्रम में संस्था प्रधान रणछोड़ राम बारड ने प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। कार्यक्रम में गत वर्ष परीक्षा परिणाम के तहत प्रथम और द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले सर्वाधिक उपस्थित रहने और स्वच्छता में निपुण बालक बालिकाओं और उपस्थित अतिथियों ने पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।कार्यक्रम को कार्यक्रम में विद्यालय के छात्र छात्राओं के द्वारा एक से एक बढ़कर शानदार नृत्यों की प्रस्तुतियां दी गईं। विद्यालय परिवार के द्वारा सभी भामाशाहओ का साफा और माला पहनाकर अभिनंदन किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अतिरिक्त एसीबीओ महेंद्रसिंह राठौड़ ने संबोधित करते हुए कहा कि शिक्षा का दान महान होता हैं इससे धन में बढ़ोतरी होती हैं। शिक्षा जीवन की अहम पूंजी है इसका बंटवारा भी नही होता है।विद्यालय के उप प्राचार्य हेमप्रकाश दवे ने सभी अतिथियों ओर भामाशाह का धन्यवाद दिया। कार्यक्रम व्याख्याता अशोक कुमार प्रजापत द्वारा एक सुंदर गीत की प्रस्तुति दी गई। कार्यक्रम में व्याख्याता काशीराम विश्नोई का कॉलेज प्राध्यापक पर चयन होने पर बहुमान किया गया।
कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ अध्यापक डूंगर चंद जीनगर द्वारा किया गया।इस मौके पर उकाराम घांची,कमलसिंह बालावत, भरत सिंह बालावत ,दुर्ग सिंह, जगदीश विश्नोई,रतनलाल मेघवाल, माणकचन्द, बारड,फ़रसाराम, विकास कुमार, विशाल कुमार, पुष्पा टेलर, प्रतिभा गोठवाल, देवेंद्रसिंह बालावत, मनोहरसिंह बालावत , भलाराम,सहित अविभावक सहित विद्यालय के छात्र छात्राए उपस्थित थे।
