शिक्षकों के नीतिगत तबादलों सहित अनेकों समस्याओं और चुनौतियों पर चर्चा,
संभावित समाधानों पर विचार साझा
बाङमेर/बालोतरा
प्रांतीय कार्यकारिणी सदस्य भोमाराम गोयल व नीलम सिंह ने बताया राजस्थान शिक्षक संघ (शेखावत) का दो दिवसीय प्रांतीय शैक्षिक सम्मेलन में सभी जिलों से तकरीबन 10 हजार से अधिक शिक्षकों ने भाग लिया। बाङमेर जिलाध्यक्ष भगवानाराम जाखड़ व बालोतरा जिलाध्यक्ष धर्माराम बारूपाल के नेतृत्व में शिक्षक गंगानगर पहुंचे। प्रदेशाध्यक्ष महावीर सिहाग की अध्यक्षता में प्रथम दिन देश के नामचीन विचारक योगेंद्र यादव ,पूर्व विधायक कॉमरेड बलबान पूनिया, अनूपगढ़ विधायक शिमला बावरी ने सम्बोधित करते हुए सार्वजनिक शिक्षा को बचाने हेतु किसी भी आंदोलन में शिक्षको का साथ देने की घोषणा की।
सामाजिक असमानताओं के खिलाफ एक क्रांति का सूत्रधार बनेंः यादव
सिणधरी ब्लॉक अध्यक्ष दीनदयाल सिंह ने बताया भारत जोड़ो अभियान के राष्ट्रीय संयोजक प्रो. योगेंद्र यादव ने सरकारी नीतियों की आलोचना करते हुए कहा कि सरकारी नीतियो का लक्ष्य जनसाधारण को सार्वजनिक शिक्षा से वंचित करना और पूंजीवादी शिक्षा को बढ़ावा देना है। मुख्य वक्ता के तौर पर शुक्रवार को राजस्थान शिक्षक संघ शेखावत की ओर से नई धानमंडी में आयोजित राज्य स्तरीय शैक्षिक सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि संवैधानिक पदों पर बैठे लोग धर्म आधारित वैमनस्य को बढ़ावा देकर देशद्रोह कर रहे हैं। यादव ने शिक्षकों से अपील की कि वे संवैधानिक मूल्यों की रक्षा करें और सामाजिक असमानताओं के खिलाफ एक क्रांति का सूत्रधार बनें। उन्होंने लोकतंत्र, समाजवाद और धर्मनिरपेक्षता जैसे मूल्यों के महत्व पर जोर दिया।
प्रथम दिन देर रात तक चला कवि सम्मेलन:
कवि विनोद पूनिया कशिश ने बताया देर शाम कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया। सम्मेलन रात दस बजे तक चला। मंचासीन राष्ट्रीय गजलकार जयपालसिंह करुण के अनुसार कवि सम्मेलन में क्षेत्र के कवि डॉ. संदेश त्यागी, प्रख्याय गजलकार जयपाल सिंह करुण, डॉ. अरुण सहेरिया, रूप सिंह राजपुरी, सुरेंद सुंदरम्, डॉ. कृष्ण कुमार आशु और रितु सिंह ने कविता पाठ किया। कवियों ने कविताओं से श्रोताओं का भरपूर मनोरंजन किया।
दूसरे दिन शिक्षकों ने खुले अधिवेशन में अपनी समस्याओं और चुनौतियों पर विचार-विमर्श किया। इस सम्मेलन में शिक्षकों तबादले सहित अपने सभी मुद्दों और संभावित समाधानों पर खुलकर विचार साझा किए। खुला अधिवेशन नई धानमंडी में शैड के नीचे हुआ।
बालोतरा जिला मंत्री दिलीप बिरङा व बालोतरा ब्लॉक अध्यक्ष नरपत राज सेजू ने बताया शैक्षिक सम्मेलन में पेश किए गए प्रस्तावों में बाङमेर से जिला उपाध्यक्ष मनीष सिदङ ने प्रस्ताव पेश कर बताया बिना वर्गीय भेदभाव के शिक्षक तबादले, गैर शैक्षणिक कार्यों से मुक्त करने, कम्प्यूटर अनुदेशक और पंचायत शिक्षकों को अध्यापक के पदनाम से संबोधित करने की मांग शामिल थी। शिक्षकों ने विभिन्न वेतन विसंगतियों को दूर करने, कुक और हेल्पर का न्यूनतम मानदेय 18 हजार रुपए करने और विद्यालय में शारीरिक शिक्षक तथा चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारियों की नियुक्ति के लिए प्रस्ताव रखा। विशेष रूप से शिक्षकों ने अनुरोध किया कि सरकारी स्कूलों में खेल के मैदान का विकास और पर्याप्त बजट आवंटित किया जाए। इसके अलावा, उन्होंने राज्य स्तरीय एकल वरिष्ठता सूची बनाने, व्याख्याताओं के पदोन्नति के लिए नई कट ऑफ डेट तय करने और ग्रामीण क्षेत्रों में कृषि संकाय खोलने की मांग उठाई।
स्टूडेंट टीचर्स फेडरेशन ऑफ़ इंडिया की उत्तर क्षेत्रीय कार्यशाला में जिला उपाध्यक्ष जोगाराम पूनिया व बाड़मेर जिला मंत्री विनोद पूनिया कशिश ने भाग लिया।
बालोतरा -बाड़मेर जिले से सैकड़ों शिक्षको ने शिरकत की सम्मेलन में:-
बाड़मेर व बालोतरा जिलाध्यक्ष भगवानाराम जाखङ व धर्माराम बारूपाल के नेतृत्व में सैकड़ों शिक्षकों ने राजस्थान शिक्षक संघ के गंगानगर सम्मेलन में भाग लिया । जिसमें बालोतरा जिला मंत्री दिलीप बिरड़ा व बाड़मेर जिला मंत्री विनोद पूनिया के मार्गदर्शन में शिक्षक व शिक्षिकाओं ने बस,ट्रेन व निजी वाहनों से गंगानगर पहुचें।दो दिवसीय सम्मेलन में शिक्षको की।विभिन्न चुनोतियो पर चर्चा में भाग लिया जिनमें दिलीप बिरड़ा, मंगनाराम सिहाग, भोमाराम गोयल, जिला उपाध्यक्ष जोगाराम पूनिया, मदन जोगसन अनिल परमार मनीष सीदङ व भंवर सिंह रोयल, मदनलाल गुर्जर, विनोद सैनी(गिड़ा ब्लॉक मंत्री),गिरधर आनन्द (संघर्ष समिति संयोजक), विकास नेहरा (पाटौदी ब्लॉक अध्यक्ष), पंकज रेवाड़, श्याम लाल, गोविंद, इंदुबाला,रोहिणी ,सुख देवी, मीना कुमारी, ज्योति कुमारी, माया,अनिल,भूपेंद्र,सुरेश बाबूलाल सोलंकी, विशनाराम चौहान, अनिल परमार, नरपत सेजूपरविद्र रनवा, जयपाल विश्नोई, राजीव सिद्ध, सोमदत्त विश्नोई,विजयपाल, गिरधारी दास स्वामी, दीन दयाल सिंह आदि सैकड़ो शिक्षकों ने भाग लिया।

