डीपी न्यूज़ मीडिया धोरीमन्ना
रिपोर्टर : बाबूराम केनावत
आज धोरीमन्ना पंचायत समिति सभागार में आम जनसुनवाई की बैठक का आयोजन पंचायत समिति प्रधान ईन्दु बाला विश्नोई की अध्यक्षता में एवं राजस्थान सरकार राज्य मंत्री के के विश्नोई के सानिध्य में जनसुनवाई का कार्यक्रम संपन्न हुआ । जन सुनवाई के दौरान धोरीमना अस्पताल में निशुल्क दवा वितरण प्रणाली होते हुए भी डॉक्टर मरीजों को बाहर की दवाई लेने को मजबूर किया जाता है इस पर राज्य मंत्री ने डॉक्टर को लगवाई फटकार एवं निशुल्क प्रणाली को सुधारने के लिए दिया निर्देश धोरीमन्ना उपखंड अधिकारी धीरेंद्र सिंह सोनी ने कहा की मांगता में खून जांच के अलावा कुछ भी सुविधा नहीं मिलती है । तो फिर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का क्या औचित्य रहता है मंत्री जी ने बीसीएमओ की क्लास लेते हुए जिला अस्पताल का निरीक्षण किया तो डॉक्टरों की लापरवाही आई सामने , पंचायत समिति सदस्य वीरेंद्र बोला ने कोजा पंचायत में उप स्वास्थ्य केंद्र खोलने की रखी मांग ,नर्मदा नहर परियोजना में सफाई नहीं होने पर पंचायत समिति सदस्यों ने एतराज जताया एवं संबंधित ठेकेदारों के खिलाफ कार्रवाई करने की लगाई गुहार, राम जी का गोल नर्मदा कार्यालय में अधिकारी एवं कर्मचारी नहीं बैठने का भी लोगों ने उठाया मुद्दा पिछली बार संयुक्त संभागीय आयुक्त को भी दिए थे निर्देश धोरीमना सरपंच संघ अध्यक्ष रामू राम ने कहा की 20 महीना से नरेगा का भुगतान अटका हुआ है ,विद्युत डिस्कॉम को निर्देशित पाबंद किया गया कि आप किसानों को उनके हिस्से की बिजली 6 घंटे नियमित रूप से दी जाए । इसमें लूखु, सरपंच आशूराम गूरलिया ने डिस्कॉम पर आरोप लगवाते हुए बताया कि कृषि कनेक्शन के नाम पर कार्यकारी एजेंसी से रुपए वसूली करने का मामला सामने आ रहा है जिसकी जांच की जाए । धोरीमना में तूफान के दौरान टूटी सड़कें सुधारने का एवं गुड़ामालानी धोरीमना धनाऊ रोड की सड़क क्षतिग्रस्त को सुधारने का दिया आश्वासन दिया, एवं जलदाय विभाग के अधिकारियों को जल जीवन मिशन योजना के तहत 24 महीना में पानी पहुंचाने का हर घर तक कार्य पूरा करवाने का भरोसा दिलवाया । एवं उचित निर्देश दिए, धोरीमन्ना अस्पताल को पिछली सरकार ने ट्रॉमा सेंटर एवं जिला उप स्वास्थ्य केंद्र बनाया जिसके अंदर ब्लड जांच के अलावा किसी भी प्रकार की कोई जांच नहीं होती है एक्स-रे तक जांच नहीं है जिसका धोरीमन्ना की आम जनता ने पटल पर रखा लेकिन किसी भी अधिकारी एवं मंत्री ने जनता के दुःख को नहीं समझा अब जनता ने बीजेपी सरकार पर भरोसा जताया है जिसकी आम जनता को उम्मीद एवं भरोसा है ।यह जानकारी धनराज शर्मा ने संवाददाता को दी।
