डीपी न्यूज़ मीडिया धोरीमन्ना
धोरीमन्ना क्षेत्र के बैरडो का पाना स्थित राउमावि हिराणियो की ढाणी में शनिवार को नो बैग डे कार्यक्रम के तहत पहले सूर्य नमस्कार का पूर्व अभ्यास करवाया बाद में गुड टच बेड टच कार्यक्रम का आयोजन प्रधानाचार्य लिखमाराम वाम्भु की अध्यक्षता में करवाया। इस दौरान अध्यापिका जमना जाखड ने बालिकाओं को जागरूक होकर आगे बढ़ने की बातें बताई। वरिष्ठ अध्यापक ओमप्रकाश विश्नोई ने गुड टच व बेड टच की जानकारी प्रदान की। इस अवसर पर कार्यक्रम प्रभारी प्रेमसिंह बैरड ,जेठाराम सुथार,नरपतराज राज पुरोहित,मानसिंह,सांवलाराम,दिनेश शर्मा,राणाराम बैरड सहित विधालय स्टाफ और विधार्थियों ने भी अपने अपने विचार व्यक्त किये। यह जानकारी धनराज शर्मा ने दी।
