रिपोर्टर :सुरेश कुमार ( सह संपादक)
राजस्थान शिक्षक संघ (शेखावत) उप शाखा समदड़ी अधिवेशन संपन्न
समदड़ी@डीपी न्यूज मीडिया।राज0शिक्षक संघ (शेखावत) उप शाखा समदड़ी का वार्षिक अधिवेशन जिलाध्यक्ष भगवानाराम जाखड़ वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष भोमा राम गोयल जिला उपाध्यक्ष मदन जोगसन सभाध्यक्ष ओमप्रकाश प्रधानाचार्य के मुख्य सानिध्य में रामदेव मन्दिर पुलिस थाने के सामने में संपन्न हुआ। कार्यकारिणी चुनाव में माधा राम माली लगातार बारहवीं बार अध्यक्ष तथा पांचवी बार भोमा राम जोगसन मंत्री निर्वाचित हुए।
निर्वाचन अधिकारी प्राध्यापक भगवान चौहान एवं जिला पर्यवेक्षक मदन जोगसन की देखरेख में निर्विरोध निर्वाचन प्रक्रिया में संरक्षक काना राम बंजारा, सभाध्यक्ष ओमप्रकाश प्रधानाचार्य, अध्यक्ष माधा राम माली मंत्री भोमा राम जोगसन, संयुक्त संघर्ष समिति संयोजक दीपा राम बुनकर, वरिष्ठ उपाध्यक्ष हेमा राम भील, महिला उपाध्यक्ष ज्योति प्रभा सिंह, महिला मंत्री पूजा कुमारी, उ मा प्रतिनिधि रतन दास निंबार्क, कोषाध्यक्ष भगवान राम , संगठन मंत्री मेघ राज सैनी, प्रचार मंत्री बाबूलाल सोलंकी, संयुक्त मंत्री मदन बुनकर, सह संयोजक राजेश कुमार शा शि प्रतिनिधि दिनेश कुमार मानद सदस्य मुकेश मीणा निर्वाचित हुए।
इस अवसर पर जिलाध्यक्ष भागवानाराम जाखड़ ने शिक्षक समस्याओं पर ध्यानाकर्षण करते हुए पुरानी पेंशन बहाली एवं राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 से संघर्ष के लिए तैयार रहने की अपील की। जिला उपाध्यक्ष अनिल परमार ने गैर शैक्षणिक कार्यों के बहिष्कार की अपील करते हुए आगामी सत्र में एंड्राइड फोन बंद करने का आह्वान किया । सभाध्यक्ष ओमप्रकाश ने नवनिर्वाचित कार्यकारिणी को शपथ ग्रहण करवाई। ब्लॉक अध्यक्ष माधा राम माली एवं मंत्री भोमा राम जोगसन ने सभी का आभार प्रकट किया। मंच संचालन मेघ राज सैनी ने किया।
