जिला स्तरीय अधिकारियों की समीक्षा बैठक आयोजित
DP NEWS MEDIA
बालोतरा। जिला कलक्टर सुशील कुमार यादव की अध्यक्षता शुक्रवार को जिला कलक्टर सभागार में जिला स्तरीय अधिकारियों की समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलक्टर नानूराम सैनी, अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी भुवेश्वर सिंह चौहान, उपखण्ड अधिकारी राजेश कुमार, सार्वजनिक निार्माण विभाग के अधीक्षण अभियन्ता मुकेश जोशी, जन स्वास्थ्य एवं अभियीन्त्रिकी विभाग के अधीक्षण अभियन्ता जगदीश राजपुरोहित, जोधपुर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के अधीक्षण अभियन्ता सोनाराम पटेल, नगर परिषद आयुक्त मघराज डुडी समेत सभी जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे। इसके साथ समस्त उपखण्ड अधिकरी, तहसीलदार एवं ब्लॉक स्तरीय अधिकरी वीसी माध्यम से जुडें।
जिला कलक्टर सुशील कुमार यादव ने शुक्रवार को सुशासन के क्रियान्वयन तथा फाईलों एवं शिकायतों के लंबित प्रकरणों, पेयजल, विद्युत, मौसमी बिमारियों एवं अन्य स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं, कृषि जिंसों की खरी हीट हेव एवं अन्य प्रतिकूल मौसमी घटनाओं से निपटने हेतु तैयारियों की समीक्षा करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिये।
जिला कलक्टर कहा कि आगामी दिनों में तापमान सामान्य से अधिक रहने की संभावना है। इसको दृष्टिगत रखते हुए सभी अधिकारी आवश्यक व्यवस्थाएं समय रहते पूरी कर लें। गर्मियों में जिले में किसी गांव-ढाणी में पेयजल की किल्लत नहीं होनी चहिए। सभी संबंधित विभाग आगामी दिनों में पेयजल आपूर्ति, हीटवेव से बचाव एवं आवश्यकतानुसार चारा डीपो और पशु शिविर लगाने हेतु कार्य करें।
उन्होने सभी विभागों के जनसुनवाई के प्रकरणों पर चर्चा करते हुए शीघ्र निस्तारण के निर्देश दिये। उन्होने कहा कि सभी विभाग ई-फाईलिंग के माध्यम से अपने कार्याे को संपादित करें।
जिला कलक्टर ने मौसमी बिमारियों, हिट वेव को देखते हुए सभी सीएचसी, पीएचसी एवं जिला चिकित्सालय में आवश्यक दवाईयों की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
इस दौरान अतिरिक्त जिला कलक्टर नानूराम सैनी ने दैनिक आधार पर आयोजित जनसुनवाई के प्रकरणों पर नियमित कार्यवाही करते हुए निस्तारण के निर्देश दिए। उन्होने लोकसेवा गारन्टी अधिनियम के तहत विभाग द्वारा दी जा रही सेवाओं का बैनर बना कार्यालय के बाहर चस्पा करने के निर्देश दिये।
