DP NEWS MEDIA
बालोतरा। राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजनान्तर्गत बाड़मेर एवं बालोतरा जिले के 33 हजार 353 परिवारों को अपने घर पर राशन मिलेगा। इन परिवारों के समस्त सदस्य 18 वर्ष से कम या 60 वर्ष से अधिक आयु के अथवा निःशक्त है, जो राशन लेकर आने में असमर्थ हैं, उनको घर पर राशन उपलब्ध कराया जाएगा।
जिला रसद अधिकारी कंवरा राम चौधरी ने बताया कि बाड़मेर जिले में 19 हजार 614 एवं बालोतरा जिले में 13 हजार 739 परिवारों को उचित मूल्य दुकानदार अथवा उसकी ओर से नामित व्यक्ति घर बैठे राशन उपलब्ध कराएगा। जिला रसद अधिकारी ने बताया कि इसके लिए दुकानदार को एक से दो राशनकार्ड पर 80 रूपए, तीन से पांच पर 200 रूपए, छह से दस पर 300 एवं दस से अधिक पर 320 रूपए कमीशन दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि वृद्ध एवं दिव्यांग परिवारों की सूची एवं होम डिलीवरी के माध्यम से वितरण के सत्यापन के बाद कमीशन राशि दुकानदार को उपलब्ध करवाई जाएगी।
