DP NEWS MEDIA
मौसमी बीमारियों की रोकथाम के लिए करें पुख्ता इंतजाम – जिला कलक्टर
बालोतरा। जिला कलक्टर सुशील कुमार यादव की अध्यक्षता में मंगलवार को जिला कलक्टर सभागार में विभागीय कार्यो की समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया।
जिला कलक्टर सुशील कुमार यादव ने चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग को निर्देशित किया कि मौसमी बीमारियों से बचाव के लिए विभाग समुचित तैयारियां सुनिश्चित करें। उन्होंने खण्ड स्तर पर मौसमी बीमारियों की स्थिति की जानकारी ली और रोकथाम एवं नियंत्रण के संबंध में निर्देश प्रदान किये। उन्होंने कहा कि जिन स्थानों में मौसमी बीमारियों के केस आ रहे हैं तथा मलेरिया, डेंगू सहित अन्य मौसमी बीमारियों के पॉजिटिव केस पाए जाने पर संबंधित क्षेत्र में गतिविधियों का आयोजित किया जाना सुनिश्चित करे। जिले में गर्भवती माताओं एवं नवजात शिशुओं का शत प्रतिशत टीकाकरण की व्यवस्था सुनिश्चित करावें। ब्लॉक मुख्य चिकित्सा अधिकारी प्रभावी मॉनिटरिंग करते हुए जननी सुरक्षा योजना एवं मुख्यमंत्री राजश्री योजना के तहत पात्र परिवारों को आगामी सप्ताह में शत प्रतिशत लाभान्वित करावें। साथ ही आयुष्मान भारत कार्ड के शत प्रतिशत वितरण के निर्देश दिये।
जिला कलक्टर ने जल विभाग, विद्युत विभाग एवं नगर परिषद के विभागीय कार्यों की समीक्षा करते हुए कहा कि सभी विभागाधिकारी अपने विभाग के कार्यो की प्रभावी मॉनिटरिंग करें।
इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलक्टर नानूराम सैनी, अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी भुवनेश्वर सिंह चौहान, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी वांकाराम चौधरी समेत सभी जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।
