DP NEWS MEDIA
बालोतरा। जिला कलक्टर आदेशों की पालना में नगर परिषद ने शहर के अतिक्रमण पर कार्रवाई कर उसे हटाया।
नगर परिषद आयुक्त मघराज डूडी ने बताया कि बुधवार को शहर के मुख्य मार्गो, बाजारों, वार्डों में स्थायी एवं अस्थायी अतिक्रमण, अव्यवस्थित खड़े ठेले, रेहडी, खोमचे वालो को चिन्हिकरण कर हटाये जाने की कार्यवाही की गई।
उन्होंने बताया कि नया बस स्टेण्ड पर अतिक्रमण हटाने कार्यवाही जितेन्द्र कुमार मीणा प्रभारी के नेतृत्व में अतिक्रमण गठित टीम द्वारा की गयी। जिसमें 9 अतिक्रमण करने वाले रेखाराम जाट, राजु, चतराराम घांची, जगदीश प्रजापत, राहत ट्रवेल्स, रायचन्द खारवाल, मोहसिम, भूराराम घांची, एमआर ट्रवेल्स, धनाराम जाट आदि से केबिन, ठेला व अन्य सामान जब्त किया गया। साथ ही भविष्य में अतिक्रमण नहीं करने की हिदायत दी गयी।
जितेन्द्र कुमार मीणा ने बताया कि नगरपरिषद बालोतरा निकाय क्षेत्र में मुख्य मार्गो, चौराहो, आम रास्तो शहर के भीतरी व्यावसायिक क्षेत्रो की तंग होती गलियों से अतिक्रमण टीम दस्ते द्वारा प्रतिदिन कार्यवाही की जावेगी। अतिक्रमणों द्वारा फुटपाथों व अवैध रूप से अपना व्यवसायिक सामान रख दिया जाता है। अतिक्रमण के कारण आमजन के आवाजाही मार्ग बाधित होता है, जिससे आम रास्ते संकेरे होकर शहर का सौन्दर्यकरण भी प्रभावित हो रहा है।
अतिक्रमण को हटाने की कार्रवाई जितेन्द्र कुमार मीणा कनिष्ठ अभियंता (प्रभारी), सफाई निरीक्षक नाथाराम कलबी, श्रीमति मैनका विश्नोई, जमादार रूपाराम, खुशालचन्द, खीमचन्द, कार्यवाक जमादार बालकिशन, अनिल, राजेश कुमार, रीना, संतोष एवं सफाई कार्मिक उपस्थिति में संयुक्त कार्यवाही की गई।

