जिला कलक्टर ने करमावास में की रात्रि चौपाल
DP NEWS MEDIA
आमजन को मिले गुणवत्तापूर्ण पानी, बिजली एवं चिकित्सा सेवाएं – जिला कलक्टर
बालोतरा। जिला कलक्टर सुशील कुमार यादव ने सिवाना उपखंड के करमावास में बुधवार को आयोजित रात्रि चौपाल में जनसुनवाई की।
इस दौरान जनसुनवाई में आए लोगों की तरफ से 71 परिवेदनाएं मिली। जिला कलक्टर ने सभी परिवेदनाओं के त्वरित एवं प्रभावी निस्तारण हेतु उपस्थित अधिकारियों को निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि परिवेदनाओं का गुणवत्ता पूर्ण निस्तारण करें ताकि आमजन को दुबारा ना आना पड़ें। रात्रि चौपाल का मुख्य उद्देश्य आमजन के बीच पहुंचकर उनकी समस्याओं को सुनना एवं संतुष्टिजनक समाधान करना है। साथ ही इसका उद्देश्य जनकल्याण हेतु चल रही विभिन्न सरकारी योजनाओं का प्रभावी क्रियान्वयन कर आमजन तक उनकी पहुंच सुनिश्चित करना है। उन्होंने उपस्थित अधिकारियों को आमजन को बिजली पानी की सुचारू आपूर्ति एवं बेहतर स्वास्थ्य सेवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने हेतु दिशा निर्देश दिए।
इस दौरान अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी भुवनेश्वर सिंह चौहान, सिवाना उपखंड अधिकारी सुरेंद्र सिंह खंगारोत समेत सभी खंड स्तरीय अधिकारी तथा बड़ी संख्या में आमजन उपस्थित रहे।

