DP NEWS MEDIA
बालोतरा। जिला कलक्टर सुशील कुमार यादव ने बुधवार को सिवाना उपखंड में चल रहे विकास कार्यों का अवलोकन किया।
इस दौरान जिला कलक्टर सुशील कुमार यादव ने बालेसर से सिवाना जाने वाले राज्य मार्ग 66 के समदड़ी स्टेशन गांव में बन रहे ओवर ब्रिज का निरीक्षण किया। निरीक्षण कर अधिकारियों से वार्ता कर निर्माण कार्य शीघ्र पूरा करने के लिए निर्देशित किया। इसके पश्चात उन्होंने समदड़ी गांव में बन रहे पुस्तकालय का निरीक्षण किया तथा व्यवस्थाओं का जायजा लिया। अधिकारियों ने बताया कि इस पुस्तकालय के निर्माण कार्य पूरा होने पर क्षेत्र के विद्यार्थियों को अपने शिक्षण कार्य को पूरा करने में सहूलियत होगी।
जिला कलक्टर ने अजीत स्थित राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय के मेधावी विद्यार्थियों को सम्मानित कर उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं प्रेषित की। उन्होंने अजीत स्थित कब्रिस्तान में पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। उन्होंने इस अवसर पर अधिक से अधिक पौधरोपण करने एवं उसके संरक्षण की अपील की।
उन्होंने समदड़ी के देवलियाली गांव में आईटीआई महाविद्यालय एवं कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका छात्रावास भवन का भी निरीक्षण किया। उन्होंने निर्माण कार्य को समय पर पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने करमावास में वन विभाग द्वारा 50 हेक्टेयर में किए जा रहे पौधरोपण साइट का निरीक्षण कर अधिकारियों को लक्ष्य अनुरूप पौधरोपण करने एवं उसके संरक्षण के पुख्ता इंतजाम करने के निर्देश दिए।
इस दौरान उपखंड अधिकारी सुरेंद्र सिंह खंगारोत एवं अधिकारी एवं कर्मचारी साथ रहे।


