DP NEWS MEDIA
बालोतरा। राज्य सरकार के सघन पौधरोपण अभियान के तहत शुक्रवार को उपखंड अधिकारी सुरेंद्र सिंह खंगारोत ने उपकोष कार्यालय परिसर में पौधारोपण किया।
इस अवसर पर उपखंड अधिकारी सुरेंद्र सिंह खंगारोत ने सिवाना उपखंड पर आमजन से अधिक से अधिक पौधारोपण की अपील करते हुए कहा कि सभी नागरिक अपने घर आंगन में एक पौधा अवश्य लगाए। साथ ही उसकी सुरक्षा के करें ताकि भविष्य में वही पौधा वृक्ष बनकर छाया दे सके। सुखी मानव जीवन के लिए प्रकृति के साथ सामंजस्य जरूरी है। बढ़ते तापमान और हीट वेव के प्रभाव को कम करने के लिए हमे अपने क्षेत्र में बड़ी संख्या में पौधारोपण करने की आवश्यकता है।
इस दौरान अतिरिक्त कोष अधिकारी अनिल कुमार, लेखाकार भरत कुमार, चेतन शर्मा, रामदयाल समेत उपकोष कार्यालय के कर्मचारी उपस्थित रहे।

