डीपी न्यूज़ मीडिया
रिपोर्टर :बाबुराम केनावत
बाड़मेर/धोरीमन्ना.जिले में किसान संगठन ने किसानों की स्मस्या को लेकर बाडमेर जिला कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन। किसान संघठन के जिला अध्यक्ष दुर्गाराम मूंढ ने जानकारी देकर बताया कि किसानों की बिजली पानी 2021 से 2023 तक कृषि बीमा क्लेम आदान अनुदान रबी एवं खरीफ , फसल खराब होने वाले नुकसान की भरपाई के लिए तुरंत प्रभाव से किसानों को फसल के नुकसान की भरपाई राशि दिलाने के संबंध व किसानों की अन्य निम्न समस्याओं के संबंध में जिला कलेक्टर बाड़मेर को ज्ञापन सौंपा जिला कलेक्टर ने आने वाली 04/06/2024 तारीख के तुरंत बाद किसानों को रात पहुंचाने का आश्वासन दिया गया ।
