DP NEWS MEDIA
स्वास्थ्य अधिकारियों को आमजनों को प्राथमिकता से स्वास्थ्य लाभ पहुंचाने के दिए निर्देश
बालोतरा। जिले में बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं मरीजों को मिल सकें, इसके लिए जिला कलक्टर सुशील कुमार यादव ने बुधवार को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मोकलसर का औचक निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
इस दौरान जिला कलक्टर सुशील कुमार यादव ने अस्पताल में उपस्थिति रजिस्टर, ओपीडी, एक्सरे कक्ष, महिला एवं पुरूष वार्ड, भंडार कक्ष, प्रसव कक्ष, ऑपरेशन कक्ष, प्रयोगशाला एवं टीकाकरण कक्ष सहित पूरे परिसर का अवलोकन किया। साथ ही ओपीडी में उपस्थित रोगियों से व्यवस्था के बारे में जानकारी प्राप्त की। जिला कलक्टर द्वारा साफ-सफाई व्यवस्था निरन्तर बनाए रखने व पार्किंग व्यवस्था को सुधारने के निर्देश प्रदान किए।
उन्होने स्वास्थ्य सुविधाओं की जानकारी लेते हुए स्वास्थ्य सुविधाओं का विस्तार करने एवं स्वच्छता पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए। उन्होंने सभी स्वास्थ्य कर्मचारियों को समय पर केंद्र में उपस्थित रहकर मरीजों को स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने के लिए कहा। उन्होने मरीजों से स्वास्थ्य सुविधाओं की जानकारी लेते हुए मरीजों की सुविधाओं का विशेष ख्याल रखने के निर्देश दिए। जिससे उन्हें किसी प्रकार की परेशानी न हो। उन्होंने लोगों की सुविधा के लिए स्वास्थ्य केन्द्र में आवश्यक दवाइयों की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। जिला कलक्टर ने स्वास्थ्य अधिकारियों से स्वास्थ्य केंद्र में होने वाले प्रसव की जानकारी लेते हुए शत प्रतिशत प्रसव सुरक्षित रूप से संस्थागत कराने के लिए कहा। उन्होने हीट वेव को देखते हुए स्वास्थ्य केन्द्र में 02 बैड आरक्षित रखने के साथ कुलर एवं आवश्यक दवाईयों की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।


