DP NEWS MEDIA
पेयजल से जुड़े विकास कार्यों एवं बांध का किया अवलोकन
पेयजल समस्या के निदान के लिए हो परम्परागत स्त्रोतों का विकास- जिला कलक्टर
बालोतरा। जिला कलक्टर सुशील कुमार यादव बुधवार को सिवाणा के दौरे पर रहे। इस दौरान उन्होने ग्राम पंचायत मवडी, मेली बांध, जन स्वास्थ्य एवं अभियान्त्रिकी विभाग के साथ शहर में पेयजल आपुर्ति का अवलोकन किया।
जिला कलक्टर सुशील कुमार यादव ने ग्राम पंचायत मवडी का औचक निरीक्षण कर पंचायती रिकार्ड की जांच की। उन्होंने कहा कि पंचायती राज के विकास कार्यों में किसी भी प्रकार की कौताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होने ग्राम पंचायत को ग्रामीणों की समस्याओं को प्राथमिकता प्रदान करते हुए समाधान करने के निर्देश दिए। इस दौरान ग्राम पंचायत में टेक्टर के माध्यम से की जा रही पेयजल सप्लाई की जीपीएस मॉनिटरिंग का अवलोकन किया। साथ ही निर्देश दिये कि किसी गांव में पेयजल की कमी ना रहे। अघिकारी नियमित आधार पर प्रभावी मॉनिटरिंग कर अभाव ग्रस्त गांवों में पेयजल आपुर्ति सुश्चित करें। उन्होने कहा कि मानसून से पुर्व जल संचयन के लिए परम्परागत पेयजल स्त्रोंतो का विकास करें ताकि उस पानी का उचित प्रबन्धन किया जा सके।
जिला कलक्टर यादव ने मेली बांध ने बांध का अवलोकन कर निर्देश दिए कि जल संग्रहण क्षेत्र में अतिक्रमण को चिन्हित कर हटाया जाए। तत्पश्चात उन्होने जन स्वास्थ्य एवं अभियान्त्रिकी विभाग के अधिकारियों के साथ सिवाणा शहर के खालसों कर वास, पुरोहितों भाईलों का वास एवं पादरू रोड मोहल्ला में पेयजल आपुर्ति का अवलोकन कर इन घरों में पानी नही पहुंचने के कारणों पर चर्चा करते हुए विभाग को पुरानी पाइप लाइन बदलने की कार्य योजना प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। उन्होने शहर में पेयजल आपुर्ति की प्रभावी मॉनिटरिंग के लिए व्हाटस एप ग्रुप बनाने के निर्देश दिए। जिला कलक्टर ने जल सप्लाई के दौरान पानी की मोटर को प्रयोग में लाने वाले एवं बिना टूटी जल कनेक्शन पर सख्त कार्यवाही करने के निर्देश दिए। उन्होने पेयजल सप्लाई का आवश्यकता अनुसार पुननिर्धारण करने के निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान उपखंड अधिकारी सुरेंद्र सिंह खंगारोत, तहसीलदार एवं विकास अधिकारी साथ रहे।



