DP NEWS MEDIA
योजनाओं की प्रभावी क्रियान्विति कर आमजन से जुड़े कार्यों को प्राथमिकता से करें पूरा – नानूराम सैनी
बालोतरा. अतिरिक्त जिला कलक्टर नानूराम सैनी ने बुधवार को जिले के राजकीय कार्यालयों का निरीक्षण किया।
अतिरिक्त जिला कलक्टर नानूराम सैनी ने प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पारलू एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र समदड़ी का औचक निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
उन्होनेे सामान्य वार्ड, महिला वार्ड, ओपीडी, दवा वितरण केन्द्र सहित चिकित्सालय परिसर का निरीक्षण कर चिकित्सा अधिकारी को निर्देश दिए कि चिकित्सालय में कुलर, पंखे, लाइटें, दवा, आवश्यक उपकरण आदि सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुचारू रूप संचालित रहे ताकि मरीजों को किसी प्रकार की कोई परेशानी नहीं होवे। उन्होंने निर्देश दिये कि कूलर, पंखें आदि खराब होने पर तुरन्त उन्हें दुरूस्त करावे। साथ ही सुनिश्चित करें कि मरीजों के बैड की बैडशीट नियमित रूप से बदली जाए। उन्होंने मरीजों के बैठने के लिए अतिरिक्त बेंच लगाने के निर्देश दिए। उन्होंने चिकित्सालय के सभी ओपीडी/वार्डाे में चिकित्सालय खुलने के समय के पूर्व साफ सफाई करने के निर्देश दिए गए। उन्होंने मरीजों से बातचीत कर चिकित्सालय की व्यवस्थाओं एवं चिकित्सालय में मिलने वाली सुविधाओं का फीडबैक भी लिया।
इसके साथ अतिरिक्त जिला कलक्टर ने पंचायत समिति और तहसील कार्यालय समदड़ी तथा ग्राम पंचायत मुंगडा का भी निरीक्षण किया। उन्होने समदडी पंचायत समिति एवं ग्राम पंचायत मुंगडा कार्यालय के निरीक्षण के दौरान सभी शाखाओं का निरीक्षण किया और शाखा प्रभारियों से उनके द्वारा किए जा रहे कार्यों की जानकारी ली। अतिरिक्त जिला कलक्टर ने हर योजनाओं की प्रभावी क्रियान्विति के साथ आमजन से जुड़े कार्यों को प्राथमिकता से पूरा करने की बात कही। उन्होंने मनरेगा में श्रमिकों को समय पर भुगतान करने, विकास कार्यों को शीघ्र पूरा करने, कार्यों में गुणवत्ता व पारदर्शिता का पूरा ध्यान रखने एवं ग्राम पंचायतों में समुचित सफाई व्यवस्था करने सहित आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किये। उन्होने मनरेगा के तहत मेट के पास आवेदन करने के बाद भी ऐसे श्रामिक जिन्हे रोजगार उपलब्ध नही हो रहे, उन पात्र श्रमिकों की जांच कर रोजगार उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए।
उन्होने तहसील कार्यालय का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस दौरान जिला कलक्टर ने संबंधित अधिकारी, कार्मिकों को कार्यालय में समय पर पहुंचकर आमजन की समस्याओं का निस्तारण करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि कार्यालय समय के दौरान कोई भी कार्मिक अनुपस्थित नहीं रहें। उन्होंने निर्देश दिये कि कार्यालय में लम्बित फाईलों को प्राथमिकता से निस्तारण करना सुनिश्चित करें। उन्होंने कार्मिकों को रिकॉर्ड संधारण, कार्यालय में साफ-सफाई के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।
नामांकन बढाने के दिए निर्देश
अतिरिक्त जिला कलक्टर नानूराम सैनी ने बुधवार को जिले के राजकीय विद्यालय जानियाना, कांकराला, सुरपुरा एवं रामसीन मुंगड़ा का निरीक्षण कर विद्यालय के नामांकन संख्या को बढाने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान उन्होने विद्यालय के कक्षा कक्ष का निरीक्षण किया। उन्होने बच्चों से शिक्षण संबन्धी वार्ता कर शिक्षण की गुणवता की जांच की तथा बच्चों को एकाग्र होकर पढ़ने को कहा। उन्होने बच्चों को गुणवतापुर्ण शिक्षा के साथ समग्र विकास के अवसर उपलब्ध करवाने पर बल दिया। उन्होने विद्यालय में चल रहे प्रवेशोत्सव में अधिक से अधिक वंचित बच्चों को विद्यालय से जोड़ने के निर्देश दिए। तथा विद्यालय परिसर में साफ सफाई रखने को कहा।



