डीपी न्यूज़ मीडिया
रिपोर्टर :बाबुराम केनावत
धोरीमन्ना: एकादशी के अवसर पर गौमाता को खिलाया हरा चारा, धोरीमन्ना पंचायत समिति मुख्यालय की ग्राम पंचायत खरड़ के समस्त यूवाओ ग्राम पंचायत वासियों व गौ सेवा मित्र मंडल के कार्य कर्ता,हर समय सहयोग में आगे बढ़ चढ़ कर सहयोगी कर रहे है । आज़ एकादशी के पावन अवसर पर गौमाता को हरा चारा खिलाने का पुण्य लाभ अर्जित किया,गौ सेवा मित्र मंडल कोराना माहमारी व लम्मपीं जैसी बिमारी में भी गौ माता को लाफसी व सेवा में अग्रसर रहा । समस्त जनों के सहयोग से किया जा रहा है पुनित कार्य । हरिश सुथार खरड़ ने जानकारी दी ।
