डीपी न्यूज़ मीडिया जिला ब्यूरो
रिपोर्टर बाबुराम केनावत
धोरीमन्ना/ माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान अजमेर द्वारा घोषित विज्ञान एवं कला वर्ग के परिणामों में धोरीमना के स्थानीय विद्यालय श्री मरुधर विद्यापीठ उच्च माध्यमिक के विज्ञान वर्ग के विद्यार्थी राहुल गोदारा ने 97% अंक अर्जित कर धोरीमना उपखंड में प्रथम स्थान हासिल किया है इसी विद्यालय की रेणुका सोनी ने 95% अंक प्राप्त कर द्वितीय स्थान हासिल किया । विद्यालय के ही प्रमोद बोला ने 94% तथा रामनिवास खिलेरी ने 90% अंक हासिल कर विज्ञान वर्ग में मरुधर का लोहा मनवाया है।विद्यालय के विज्ञान वर्ग के समस्त विद्यार्थी प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण हुए एवं समग्र परिणाम 100% रहा।
इसी प्रकार कला वर्ग का भी परिणाम शानदार रहा, जिसमें धोली विश्नोई ने 92 प्रतिशत अंक हासिल कर मेरिट में स्थान बनाया तथा इसी विद्यालय के रामनिवास कड़वासरा ने 91% अंक हासिल किए।
समग्र परिणाम कला वर्ग का भी 100% रहा ।
संस्थान के प्रबंध निदेशक बाबूलाल तेतरवाल ने बताया कि मरुधर विद्यापीठ का परिणाम सदैव श्रेष्ठ रहा है यहां विद्यार्थियों के साथ वर्ष भर मेहनत की जाती है उसी का परिणाम है कि आज उनके विद्यार्थी संस्कारों के साथ-साथ अंकों में भी श्रेष्ठ रहे हैं। यह जानकारी धनराज शर्मा ने संवाददाता को दी।

