**
सिवाना(बालोतरा)कीतपाला पंचायत में शिक्षा के क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण पहल करते हुए, राइज फाउंडेशन द्वारा संचालित शिक्षा शिविर का उद्घाटन किया गया। इस कार्यक्रम का शुभारंभ पंचायत के सरपंच चंपा राम जी ने किया। इस शिक्षा शिविर का उद्देश्य राजस्थान स्टेट ओपन स्कूल (RSOS) में नामांकित बालिकाओं को उनके वार्षिक परीक्षा की तैयारी के लिए नियमित कक्षाओं का आयोजन कर उन्हें गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करना है। कार्यक्रम के दौरान सरपंच चंपा राम जी ने कहा, “यह शिक्षा शिविर ग्रामीण बालिकाओं के लिए एक सुनहरा अवसर है। इससे न केवल उनकी पढ़ाई में सुधार होगा, बल्कि उनके भविष्य को संवारने में भी मदद मिलेगी।”राइज फाउंडेशन के इस कदम से ग्रामीण क्षेत्र की उन बालिकाओं को मुख्यधारा की शिक्षा से जोड़ा जा रहा है, जो किसी कारणवश नियमित स्कूलों में पढ़ाई नहीं कर पा रही थीं। यह पहल बालिकाओं के सशक्तिकरण और उनकी शिक्षा में सुधार के लिए एक मील का पत्थर साबित होगी।स्थानीय समुदाय ने भी इस पहल की सराहना की है और इसे बालिकाओं के उज्जवल भविष्य के लिए एक महत्वपूर्ण कदम माना है। राइज फाउंडेशन के प्रबंधक दीपक प्रजापत ने बताया के, शिविर में नियमित कक्षाओं के साथ-साथ बालिकाओं को परीक्षा की तैयारी के लिए अतिरिक्त संसाधन और मार्गदर्शन भी प्रदान किया जाएगा। राइज फाउंडेशन कि प्रेरक ममता मेघवाल द्वारा इस शिविर का संचालन नियमित रूप से किया जाएगा। राइज फाउंडेशन का यह प्रयास शिक्षा के माध्यम से सामाजिक बदलाव लाने की दिशा में एक अनुकरणीय उदाहरण के रूप मे देखा जा रहा है।

