डीपी न्यूज मीडिया
मोतीसरा। ग्राम पंचायत क्षेत्र के खेल मैदान में मंगलवार के दिन अचानक एचएमपीएल कंपनी का मॉकड्रिल हुआ। जिससे ग्रामीण पहले तो सायरन की आवाज सुनकर मैदान में देखने उमड़ पड़े । बाद में पता चला कि यह तो सुरक्षा के लिहाज से मॉकड्रिल था,वही जेसीबी से पाइप लाइन ठीक करने के दौरान लीकेज होने से मौके कार्मिक भागकर सिक्योरिटी टीम को सूचित किया और छैल सिंह ने मौके पर पहुंच कर उच्च अधिकारियों को अवगत करवाया । जिससे तुरंत टीम और फायर ब्रिगेट गाड़ी आकर आग पर काबू पाया गया। वहीं एक कार्मिक लीकेज ठीक के दौरान घायल हुआ जिससे गाड़ी से निकटवर्ती अस्पताल पहुंचा गया। मॉकड्रिल का यह संदेश था कि लीकेज के दौरान कैसे निपटे । टीम की ग्रामीणों ने और प्रशासन ने प्रशंसा की।
इस दौरानअतिथि में तहसीलदार,सरपंच फतेह सिंह रेवेन्यू इंस्पेक्टर,GIGL कंपनी HPCL सिक्योरिटी कंट्रोल रूम एससी 3 थानाराम गोदारा हितपाल सिंह सुपरवाइजर उकाराम साहिबाराम, रिलीवर उत्तम कुमार, एलडब्ल्यू60 छैल सिंह,रिलीवर 59 जोधाराम और वही मेंटेनेंस टीम की ओर से मोहन शर्मा इंचार्ज,एचएमपीएल टीम अखिलेश काबरा,रूपेंद्र कुमार,मंगेश चौधरी,दिनेश सैनी,आपातकालीन रिस्पांस टीम और मोबाइल मेंटेनेंस व्हीकल टीम,फायर टेंडर टीम,मेडिकल रेस्क्यू टीम सहित प्रशासन और ग्रामीण जन निर्मल कुमार तगा राम मेघवाल मौजूद रहे।

फोटो : टीम का कौशल और सुरक्षा देखते हुए अतिथिगण
