सफलता की कहानी
**DP NEWS MEDIA
बालोतरा। ग्राम मेली निवासी छगनी देवी के आवास से सड़क बनने से आवागमन आसान हुआ।
छगनी देवी पत्नी चंपालाल पुरोहित ग्राम मेली की निवासी है। उन्होंने बताया कि जहां वे निवास करती है वहां जाने वाला रास्ता पूर्व में कच्चा था। जिससे वहां आने जाने में असुविधा होती थी लेकिन अब वर्तमान में ग्राम पंचायत द्वारा ग्रेवल रोड बना दिया गया है। जिससे मेरे परिवार एवं ढाणी में निवासरत सभी लोगों के लिए आने-जाने की सुविधा हो गई है। उन्होंने ग्राम पंचायत मेली का हृदय से आभार प्रकट किया।