नेवरी, थोब, फुलन, राखी एवं मोकलसर में रविवार को आयोजित होगे शिविर
बालोतरा। जिले में सुशासन सप्ताह के अंतर्गत प्रशासन गांवों की ओर अभियान के तहत रविवार को विभिन्न शिविरों का आयोजन किया जा रहा है।
अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी भुवनेश्वर सिंह चौहान ने बताया कि रविवार, 22 दिसंबर को बायतु पंचायत समिति की ग्राम पंचायत नरसाली नाडी, कोलू, पनावडा, अकदडा, खोथों की ढाणी, गिड़ा पंचायत समिति की ग्राम पंचायत मानपुरा खारडा, दानपुरा, सोहडा, निम्बा की ढाणी, कानोड, मेघवालों की बस्ती, कल्याणपुर पंचायत समिति की ग्राम पंचायत नेवरी, थोब, छाछरलाई कलां, तिरसिंगडी सोढा, समदड़ी पंचायत समिति की ग्राम पंचायत लालाना, मजल, फुलन, राखी सिवाना की ग्राम पंचायत ईटवाया, पंउ, धारणा, मिठौडा, मोकलसर, मोतीसरा, मवडी, बालोतरा में ग्राम पंचायत पारलू, सराणा, रामसीन, नेवाई और जानीयाना में प्रशासन गांवों की ओर अभियान के तहत शिविरों का आयोजन किया जायेगा।