मोतीसरा ।जन अभियोग निराकरण विभाग राजस्थान द्वारा जारी निर्देशानुसार सुशासन सप्ताह प्रशासन गांव की ओर 2024 के तहत पंचायत समिति सिवाना की ग्राम पंचायत मोतीसरा में ग्राम पंचायत स्तर पर जनसुनवाई की गई । जनसुनवाई के दौरान कुल 4 परिवाद प्राप्त हुए जिनमें से 2 का निस्तारण मौके पर किया गया,वही 2 को संबंधित विभाग को प्रेषित किया गया। इस दौरान सरपंच फतेह सिंह डाबली,रेवेन्यू इंस्पेक्टर इंद्र सिंह,पटवारी पवन सिंह मेड़तिया,कनिष्ठ सहायक रणछोड़ वन,ईमित्र प्लस ऑपरेटर निर्मल कुमार,सुरक्षा गार्ड जबराराम सहित परिवादी और ग्रामीण मौजूद रहे।
