DP NEWS MEDIA
जोधपुर एम्स सहित कई निजी अस्पतालों में ईलाज हेतु आने वाले मेघवाल समाज के मरीजों और उनके परिजनों के लिए ठहरने और घर जैसा वातावरण देने के लिए एम्स हॉस्पिटल जोधपुर के पास मेघवाल समाज आरोग्य भवन धर्मशाला हेतू समाज के स्वास्थ्य विभाग से जुड़े कार्मिक और भामाशाह,सामाजिक कार्यकर्ता ने मिलकर समाज सेवा की भावना से भूखंड क्रय कर पुनित कार्य शुरू किया हैं जिसमें समाज बन्धुओं द्वारा लाखों रूपयों का सहयोग किया जा रहा हैं।
जिसमें गांव मोतीसरा सिवाना जिला बालोतरा के निवासी जगदीश कुमार पांचाल पुत्र पुनमाराम पांचाल ने 15000 रूपए का आर्थिक सहयोग किया गया हैं। पांचल वर्तमान में राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय डऊकियों की ढाणी जिला बाड़मेर में अध्यापक पद पर सेवारत हैं।
पांचल ने बताया कि मैंने पे-बैक-टू-सोसायटी की भावना से इस पुनित कार्य में समाज उत्थान व सेवा के लिए आर्थिक सहयोग किया हैं।
और कहा कि समाज विकास में सहयोग करना प्रत्येक व्यक्ति का प्रथम कर्तव्य होता हैं हमें समाज में आर्थिक, सामाजिक एवं राजनीतिक सहयोग करना चाहिए।
एक परिचय
जगदीश कुमार पांचाल अध्यापक गांव मोतीसरा तहसील सिवाना जिला बालोतरा वर्तमान में रा उ प्रा विद्यालय डऊकियों की ढाणी जिला बाड़मेर में कार्यरत हैं।समाज विकास में सहयोग करना प्रत्येक व्यक्ति का प्रथम कर्तव्य होता है।हम सभी को मिलकर समाज में फैली कुरीतियों अशिक्षा और अंधविश्वास से लड़ना होगा तो साथ ही आधुनिक जमाने के साथ चलते रहने के लिए समाज में नवाचारों नई ऊर्जा एवं जागरूकता को समाहित करना होगा
इन सब के लिए हमें समाज को आर्थिक राजनैतिक सामाजिक तौर पर सहयोग करना होगा।
