डीपी न्यूज़ मीडिया (जिला ब्यूरो)
रिपोर्टर: बाबुराम केनावत
=============================
धोरीमन्ना। स्थानीय कस्बे में अक्षय तृतीया पर भगवान परशुराम जन्म उत्सव पर गायत्री माता मंदिर से सर्व ब्राह्मण समाज ने विशाल शोभायात्रा व कलश यात्रा के साथ महिलाओं ने मंगल कलश धारण कर यात्रा निकाली एवं पुरूषों ने धर्म ध्वजा के साथ व भगवान परशुराम के भजनों के साथ झुमते हुए नजर आए । धोरीमन्ना कस्बे के वासियों व व्यापारीयों ने पुष्प बरसात कर शोभायात्रा का जगह-जगह स्वागत किया यात्रा मुख्य मार्गों से होती हुई आदि गौड़ समाज भवन पहुंची । इस अवसर पर भगवान परशुराम का विशेष पूजन पाठ मंगल आरती की गई । इस अवसर पर भोजन प्रसादी के लाभार्थी, भवानी शंकर पारीक, राणाराम राजपुरोहित, कन्हैयालाल वैद, बालाराम राजपुरोहित, ओमप्रकाश बबेरवाल, लक्ष्मीनारायण लाटा, भेरुलाल सिडोलिया, दलाराम गुर्जर गौड़ रास्ते में रेती और मीठे पाणी के भामाशाह भाजपा धोरीमन्ना मंडल संयोजक रुखमण गौड़,प्ररसादी बनाने में सहयोग सुखदेव सिडोलिया व भागिरथ सिडोलिया ने सहयोग किया । चाय नारायण लाल पुरोहित दुपट्टा केसाराम बबेरवाल पेयजल अमृतलाल पुरोहित, साउंड मांगीलाल सिन्दोलिया फोटोग्राफी मुकेश गौड़ द्वारा लाभ लिया गया इस अवसर पर गौमाता को लाफसी खिलाई, इस अवसर पर श्री आदि गौड़ समाज भवन में भामाशाहों ने तेरह छत पंखे भेंट किए,इस अवसर पर धोरीमना के सर्व ब्राह्मण समाज के सैकड़ों लोगों ने बढ़चढ़ कर भाग लिया व आस पास के ग्रामीण क्षेत्रों के ब्राह्मण समाज के लोगो ने उत्साह के साथ कार्य क्रम को सफल बनाने में सहयोग किया यह जानकारी धनराज शर्मा ने दी।

