शिक्षा मंत्री  मदन दिलावर का जसोल धाम दौरा



मन्दिर के विकास कार्यों की प्रशंसा, शिक्षा को दिया बढ़ावा

जसोल धाम श्रद्धा का केंद्र एवं दर्शनीय स्थल :- मंत्री  दिलावर

बालोतरा। शनिवार को शिक्षा एवं पंचायती राज मंत्री  मदन दिलावर ने श्री राणी भटियाणी मन्दिर संस्थान, जसोल (जसोल धाम) का दौरा किया।
इस दौरान उन्होंने श्री राणीसा भटियाणीसा, श्री बायोसा, श्री भैरूजी, श्री खेतलाजी, श्री सवाईसिंह जी एवं श्री लाल बन्नासा मंदिरों में विधि-विधान से पूजा-अर्चना की। दर्शन लाभ से पूर्व जसोल धाम आगमन पर मंत्री श्री मदन दिलावर का संस्थान की ओर से भव्य स्वागत किया गया।

मंदिर संस्थान समिति सदस्य कुं. हरिश्चंद्र सिंह जसोल ने मंत्री को संपूर्ण मंदिर परिसर में हुए विकास कार्यों की जानकारी दी। इसके बाद मंत्री ने पूरे परिसर का निरीक्षण किया और विकास कार्यों की सराहना की।

शिक्षा के क्षैत्र में मन्दिर का विशेष योगदान
उन्होंने संस्थान अध्यक्ष रावल किशन सिंह जसोल के प्रयासों की प्रशंसा करते हुए कहा कि उनके मार्गदर्शन में मंदिर के अभूतपूर्व विकास कार्यों सहित, शिक्षा, खेल, चिकित्सा सहित पर्यावरण के क्षेत्र में भी सराहनीय कार्य हुए है। मंत्री श्री दिलावर ने मन्दिर संस्थान द्वारा एक विद्यालय को गोद लेने और शिक्षा को बढ़ावा देने की पहल को ऐतिहासिक बताया। उन्होंने कहा कि यह प्रयास समाज के लिए प्रेरणादायक है तथा शिक्षा के प्रति एक मजबूत संदेश देता है।

मंदिर विकास कार्यों की सराहना
मंत्री ने मंदिर परिसर को श्रद्धा का केंद्र और दर्शनीय स्थल बताते हुए कहा कि बहुत ही कम समय में इतना भव्य और सुंदर धार्मिक स्थल बनकर तैयार हुआ है। उन्होंने कहा, “श्री राणीसा भटियाणीसा (मां जसोल) के दर्शन कर एक अलग ही आध्यात्मिक अनुभव प्राप्त हुआ। यह स्थान श्रद्धालुओं के लिए प्रेरणा है, साथ ही यहां से हर कोई सकारात्मक ऊर्जा लेकर जाता है।”

श्रद्धालुओं को संदेश
मंत्री ने मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं से अपील की कि वे यहां से प्रेरणा लेकर समाज के विकास और शिक्षा के क्षेत्र में योगदान दें। उन्होंने कहा कि मंदिर का यह वातावरण और विकास कार्य सभी के लिए प्रेरणादायक है।

संस्थान का ऐतिहासिक योगदान
श्री राणी भटियाणी मन्दिर संस्थान, जसोल ने शिक्षा को सर्वोपरि मानते हुए जो संकल्प लिया है, वह पूरे क्षेत्र के लिए एक मिसाल है। मंत्री ने संस्थान की इस पहल को एक ऐतिहासिक कदम बताया और कहा कि यह भविष्य में समाज को नई दिशा देने का कार्य करेगा।

शिक्षा मंत्री  मदन दिलावर ने  इस दौरे में मंदिर के विकास कार्यों को सराहना की, साथ ही शिक्षा और समाज के प्रति समर्पण का भी एक प्रेरक संदेश भी दिया।

कार्यक्रम के दौरान संस्थान अध्यक्ष रावल किशन सिंह जसोल ने कहा कि श्री राणी भटियाणी मंदिर संस्थान, जसोल विगत 15 वर्षों से प्लास्टिक मुक्त भारत, गौसेवा (जिसमें गायों को खुले में चराना) एवं पर्यावरण संरक्षण के तहत वृक्ष लगाकर इनका पौषण करना इत्यादि कार्य कर रहा है, मुझे खुशी है कि राजस्थान सरकार द्वारा भी इसी कार्यों को लेकर विभिन्न कार्यक्रम चलाकर लोगों को जागरूक किया जा रहा है। जिसके तहत राजस्थान सरकार द्वारा 7 अगस्त 2024 को ”मुख्यमंत्री वृक्षारोपण महाअभियान – हरियालो राजस्थान – एक पेड़ माँ के नाम” प्रदेशव्यापी अभियान के अंतर्गत, सम्पूर्ण राजस्थान में 2 करोड़ से अधिक वृक्षों का रोपण किया गया। जिसको लेकर में राजस्थान सरकार एवं मुख्यमंत्री श्री भजन लाल शर्मा को धन्यवाद ज्ञापित करता हूं।

यह रहे मौजूद
शिक्षा मंत्री  मदन दिलावर के जसोल धाम दर्शन लाभ दौरे के दौरान सिवाना विधायक हमीर सिंह भायल, भाजपा बालोतरा जिला अध्यक्ष बाबूसिंह राजगुरु, भाजपा बाड़मेर जिला अध्यक्ष दिलीप पालीवाल, बालाराम मूंढ,  अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी भुवनेश्वर सिंह चौहान, संस्थान समिति सदस्य गुलाबसिंह डंडाली, मांगूसिंह जागसा, हड़मतसिंह नौसर सहित बालोतरा जिले के विभिन्न क्षेत्रों से पधारे प्रबुद्धजन, शिक्षकगण एवं भारतीय जनता पार्टी बालोतरा जिले के विभिन्न पदों के पदाधिकारी मौजूद रहे।

DP NEWS MEDIA

DP NEWS :सच खबरें का... डीपी न्यूज मीडिया (ऑनलाइन समाचार) हम अपराध, दुर्घटना, शिक्षा, संस्कृति और विरासत की खबरें प्रदान करते हैं। हमारे पास समाचार पोर्टल एक मंच है, जो मुख्य रूप से वेब-आधारित है, जो चयनित प्रामाणिक स्रोतों से तथ्य एकत्र करता है। यह विशिष्ट व्यक्तियों को लक्षित करता है और उनके दृष्टिकोण में सहायता के लिए विश्वसनीय और वैध जानकारी प्रदान करके आमजन और सरकार का ध्यान आकर्षित करते है। सच पहलुओं को बताना ही हमारा परम कर्तव्य है।

https://dpnewsmedia.in

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!