मदर्स डे पर मां अपने बच्चे को गर्मी से बचाव के लिए दुबके लगाये नजर आये
=============================
पचपदरा@डीपी न्यूज मीडिया।स्थानीय क्षेत्र पचपदरा में गर्मी का असर चरम पर पहुंचता जा रहा है। रविवार को सुर्य की प्रखर किरणों से जन जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। मदर्स डे पर एक मां अपने बच्चे को तपती धुप में लु व गर्मी से बचाव लिए दुबके लगायें नजर आये। दोपहर को पचपदरा में तापमान 42 डिग्री सै. रिकार्ड किया गया। सभी के जीवन में मां का एक अलग महत्व होता है। अपने बच्चों की खुशी के लिए मां अपना पूरा जीवन समर्पित कर देती है। वह एक बच्चे की पहली गुरु और दोस्त होती है। ऐसे में मां के इसी समर्पण के प्रति आभार व्यक्त करने के मकसद से हर साल मई के दूसरे रविवार को मदर्स डे के रुप में मनाया जाता है।
मदर्स डे का महत्व
वैसे तो मां के लिए कोई खास दिन नहीं होता है। हमारे जीनव में उनके लिए हर दिन महत्वपूर्ण होता है। लेकिन, मदर्स डे दुनियाभर में माताओं के प्रति सम्मान व्यक्त करने के खास अवसर है। इस दिन मां को सम्मान देने और उनके प्रति अपने प्यार को व्यक्त करने का दिन है। इस दिन आप अपनी मां को अहसास दिला सकते हैं कि वो आपके लिए कितनी महत्वपूर्ण है। क्योंकि, आज आप जो भी उनकी बदौलत ही हैं। तो इस मदर्स डे आप भी कुछ अलग करें और अपनी मां को अहसास कराएं कि आप उनसे कितना प्यार करते हैं और आपके जीवन में उनकी कितनी बड़ी भूमिका है।

फोटो : हीराराम सेजू (पचपदरा)