⏭️DP NEWS MEDIA
⏭️सुरेश कुमार (सह संपादक)
ग्रीष्मकालीन में जीत के अल्फाज मोटिवेशन सेंटर मोकलसर की अनूठी पहल
मोकलसर@डीपी न्यूज मीडिया।जीत के अल्फाज मोटिवेशन सेंटर मोकलसर द्बारा शिक्षा, पर्यावरण एवं जीव जंतुओं के लिए धरातल पर अनूठी मुहिम को समय समय पर गति दी जा रही है । इसी मुहिम के तहत संरक्षक एवं वरिष्ठ अध्यापक कुमार जितेन्द्र “जीत” द्बारा ग्रीष्मकालीन में चलाए जा रहे अभियान “कोई परिंदा प्यासा न रहें” के तहत रविवार को मेघवाल समाज विकास एवं शिक्षा सेवा संस्थान कुसीप द्वारा संचालित डॉ. बी. आर. अम्बेडकर वाचनालय कुसीप में परिंदों के लिए मिट्टी के परिंडे लगाकर ठंडे पेयजल की व्यवस्था की गई ।तथा पुस्तकालय में विद्यार्थियों को मासिक पत्रिकाएं भेंट की गई ।इस अवसर पर संस्थान के सचिव नारायण सोलंकी,सह संरक्षक गीगाराम सेजू,सदस्य केवल चंद सेजू,लुंबाराम सेजू,गौतम सेजू,हुकमाराम इनकिया, पप्पू बारड व लाइब्रेरी में अध्ययन करने वाले छात्र मौजूद रहे ।
