DP NEWS MEDIA
बालोतरा. मंगलवार को खण्ड मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. दीपक गोयल की अध्यक्षता में खण्ड स्तरीय आशा सहयोगिनी कार्य समीक्षा बैठक का आयोजन खण्ड कार्यालय बालोतरा पर किया गया।
इस बैठक में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जसोल एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सिनली जागीर की आशाओं के द्वारा भाग लिया गया।
इस अवसर पर जिला कार्यक्रम अधिकारी विजय सिंह द्वारा आशाओं को लू एवं मौसम के बढ़ते तापमान से आम लोगों को जागरूक करने एवं आशा सहयोगिनी स्वयं भी बचाव कैसे करें इससे संबंधित जानकारी दी गई। उन्होनें अच्छा कार्य कर रही आशाओं को धन्यवाद दिया एवं आशाओं को विभाग से संबंधित कार्य करने में किसी भी तरह की कोई समस्या हो तो पीएचसी /सीएचसी पर अपने चिकित्सा अधिकारी प्रभारी एवं खण्ड कार्यालय पर अवगत करवाएं। उन्होंने कहा कि जिस आशा सहयोगिनी द्वारा अपने कार्यों में लापरवाही की जाएंगी उनको हटाने की कार्यवाही अमल में लाई जाएंगी।
बैठक में ब्लॉक हैल्थ सुपरवाइजर सौरभ पंवार द्वारा आशा कार्यों की प्रगति की समीक्षा की गई। उनके द्वारा एनसीडी एप, आशा pcts एप एवं अन्य एप से संबन्धित जानकारी आशाओं को दी गई। उन्होंने आशाओं को निर्देश दिए कि आशाओं द्वारा एचबीएनसी की गृह भ्रमण विजिट मे एक विजिट अपने एएनएम बहिन जी के साथ आवश्यक रूप से करें एवं फ़ोटो ग्रुप में शेयर करें।
सैक्टर हैल्थ सुपरवाइजर श्याम सुन्दर गोयल द्वारा आशा सहयोगिनी को समय पर आशा क्लेम फॉर्म एवं मासिक उपस्थिति प्रपत्र जमा करवाने से संबंधित जानकारी दी गई। सैक्टर हैल्थ सुपरवाइजर देवीलाल भील द्वारा आशाओं को मिलने वाली प्रोत्साहन राशि के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई।


