डीपी न्यूज मीडिया
प्रवीण सिसोदिया
मोकलसर कस्बे सहित क्षेत्र में धूमधाम से गणपति विसर्जन का कार्यक्रम संपन्न हुआ । मोकलसर कस्बे के भील बस्ती में एकलव्य नवयुवक मंडल के तत्वाधान में गणपति विसर्जन का कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में अध्यापिका मंजू कालमा के द्वारा सभी बालक बालिकाओं को पेन एवं नोटबुक वितरण की गई । बालक बालिकाओं को उनको शिक्षा के प्रति प्रेरित करने का संदेश दिया वहीं कार्यक्रम में मिष्ठान वितरण की व्यवस्था चंद्र प्रकाश ,सरवन कुमार एवं पुखराज के द्वारा की गई। ढोल नगाड़ों के साथ में बंदोली तालाब में गणपति की प्रतिमाओं का विसर्जन किया गया। ढोल धमाका के साथ में गांव के मुख्य रास्तों से वरघोड़ा का भी आयोजन किया गया। अब के बरस तू जल्दी से आना गणपति बप्पा मोरिया आदि गगन बेदी नारों से गणपति बप्पा के जयकारे लगाए गए । इस मौके पर समस्त भील बस्ती मोहल्ले के बुजुर्ग महिलाएं एवं युवा कार्यकर्ता उपस्थित थे।
