डीपी न्यूज मीडिया
मोतीसरा। राज्य सरकार के निर्देशानुसार जलझूलनी एकादशी के अवसर पर मोतीसरा ग्राम पंचायत अमृत सरोवर पर शनिवार को राजस्थान जल महोत्सव 2024का आयोजन किया गया। ।
‘‘राजस्थान जल महोत्सव 2024 कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कनिष्ठ सहायक रणछोड़ वन ने कहा कि जल प्रकृति की अनमोल देन हैं, हम सभी को इसका सदुपयोग करने के साथ संरक्षण भी करना है। जल के दुरुपयोग ना करें पानी की अहमियत को जाने और जहां जरूरत ही वहा उपयोग करे। उन्होंने कहा कि जल है तो कल है इसलिए जल का संरक्षण आवश्यक है। हम सभी को जल को दूषित होने से बचाना चाहिए। उन्होंने ग्रामीणों से जल स्रोतो के आसपास साफ-सफाई रखने तथा जल को व्यर्थ न बहाने की अपील की।इस के साथ देवझूलनी ठाकुर जी को मंदिर आम चोहटे मंदिर से रवाना होते हुए अमृत सरोवर पहुंचे और ठाकुर जी को भक्तो ने स्नान करवावर क्षेत्र में खुशहाली की कामना की। इस अवसर पर भक्त और ग्रामीण गीगदास संत,मोहनदास संत,रणछोड़ वन कनिष्ठ सहायक,निर्मल कुमार बैंक बीसी,जबराराम सुक्षा गार्ड,भंवर सिंह राजपुरोहित,नारायण राम बग मौजूद रहे।

