डीपी न्यूज़ मीडिया धोरीमन्ना
रिपोर्टर बाबुराम केनावत
धोरीमन्ना में युवाओं ने भीषण गर्मी के मौसम को देखते हुए पक्षियों के लिए 50 पानी के परिंडे लगाए। इस दौरान पंचायत समिति के आगे ,आलम जी मंदिर , होली चौक ,पुरोहितों का वास, रामदेव जी के मंदिर ,स्थल पर पानी के परिंडे लगाए गए। इस दौरान मनीष पुंगलिया बीजेपी व्यापारी प्रकोष्ठ अध्यक्ष ने बताया कि पक्षी एक बेजुबान प्राणी है, उन्हें गर्मी में दाने व पानी की कमी का सामना नहीं करना पड़े जिसके चलते सभी युवाओं ने मिलकर फैसला लेते हुए पानी के परिंडे लगाए गए। इस अवसर पर गौशाला अध्यक्ष नेमीचंद जैन रोहित जैन सुरेश पुंगलिया सोहनलाल सोनी तेजाराम दर्जी गोपाल भार्गव माणक सोनी छोगालाल सिंघवी ,गेनीराम सिंघवी सहित अन्य दर्जनों लोग उपस्थित रहे। जानकारी धनराज शर्मा ने दी।
